‘पाई स्कूल ओलंपिक्स’ में दो आयु वर्ग होंगे। इसमें अंडर 14 कैटेगिरी में (कक्षा 6 से 8 तक) और अंडर 18 कैटेगिरी में (कक्षा 9 से 12 तक) के स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं। इस वर्ष रजिस्ट्रेशन केवल ऑनलाइन मोड पर ही होंगे, जो शुरू हो चुके हैं। इसमें जयपुर और आसपास के स्कूल्स के स्टूडेंट्स ही भाग ले सकते हैं।
इन खेलों में दिखा सकेंगे हुनर
ओलंपिक्स में स्पोर्ट्स एथलेटिक्स कैटेगिरी में 100, 200, 400, 800 मीटर रिले और 4 गुणा 100, 4 गुणा 400 मीटर लॉन्ग जंप, हाईजंप, शॉटपुट, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, टग ऑफ वार, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, फुटबॉल, टेबल टेनिस, हॉकी, बैडमिंटन, जूडो, खो-खो, कबड्डी, हैंडबॉल सहित 20 से अधिक गेम्स होंगे। ओलंपिक्स से जुड़ी जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9571777333 और 9772205550 पर संपर्क कर सकते हैं।