बीजेएस के अध्यक्ष शरद कांकरिया और सचिव यश बापना ने कहा कि वर्तमान में प्रदूषण काफी बढ़ रहा है, ऐसे में पेड़-पौधे लगाना बहुत जरूरी हो गया है। एचपीसीएल के राजकुमार मीना और अनिकेत गुप्ता ने पर्यावरण के संरक्षण पर जोर दिया। वक्ताओं ने पत्रिका के इस अभियान की सराहना की। सभी ने पौधों की सार-संभलने करने का संकल्प लिया। इस दौरान अंकित गुप्ता, एईएन कविता विवेक, वीडीओ मदन कुमार शर्मा और सुनील मेहता समेत अन्य मौजूद रहे।