18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Heart Day: पत्रिका गेट गुलाबी रोशनी से जगमगाया

world heart day: पिंक हार्ट 2.0 वाय गो फार पहल के तहत थी यह थीम

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Tasneem Khan

Sep 29, 2021

Patrika Gate lit with pink lights on world heart day

Patrika Gate lit with pink lights on world heart day

world heart day: विश्वभर में दिल की सेहत के प्रति जागरुकता कायम करने के लिए विभिन्न आयोजन किए गए। रूकमणि बिड़ला हॉस्पिटल ने जवाहर सर्किल स्थित जयपुर की शान कहे जाने वाले पत्रिका गेट को बुधवार की शाम गुलाबी रोशनी से रोशन कर दिया। शहर के निवासी विशेष तौर पर सजाए गए इस गेट को देखने के लिए भारी संख्या में वहां पहुचे। सीके बिड़ला अस्पताल (गु्रप्स) के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉ. सिमरदीप सिंह गिल ने बताया कि पिंक हार्ट 2.0 वाय गो फार पहल के माध्यम से गुलाबी शहर के निवासियों में उनके हार्ट केयर के प्रति जागरूकता लाने के लिए यह आयोजन किया गया। किसी भी रोग की चिकित्सा से बेहतर है उसकी रोकथाम करना, समय पर चिकित्सक परामर्श अथवा इलाज मिलने पर रोगी को मौत के मुंह से बचाया जा सकता है। इसलिए केवल हार्ट ही नहीं अन्य रोगों के प्रति भी लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि लक्षण दिखाई देने के साथ ही वे अपने चिकित्सक की राय जरूर लें।