जयपुर

पत्रिका अमृतं जलम्: पत्रिका की अगुवाई में जुटे विभिन्न संगठन, मानव श्रंखला बनाकर किया कदंब कुंड में श्रमदान

सांसद दीया कुमारी बोलीं- पत्रिका का अभियान सराहनीय, सभी ने ली जल संरक्षण की शपथ

जयपुरJun 05, 2022 / 09:12 pm

abdul bari

पत्रिका अमृतं जलम्: पत्रिका की अगुवाई में जुटे विभिन्न संगठन, मानव श्रंखला बनाकर किया कदंब कुंड में श्रमदान

जयपुर. ‘यदि जल के साथ-साथ प्राचीन जल स्त्रोतों का संरक्षण नहीं होगा तो पृथ्वी पर कुछ भी नहीं बचेगा। क्योंकि जल नहीं तो जीवन नहीं…’ ये कहना है सांसद दीया कुमारी का, जो शनिवार को ब्रह्मपुरी स्थित कदंब कुंड में पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के तहत आयोजित श्रमदान कार्यक्रम में श्रमदान कर कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान में जल स्तर कम है, ऐसे में पत्रिका का ये अभियान बहुत सराहनीय है। इससे लोगों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता आ रही है।
वार्डनों ने भी मोर्चा संभाला

श्रमदान के दौरान श्रमजीवियों ने मानव श्रंखला बनाई और इस प्राचीन कुंड में लंबे समय से जमा मिट्टी मलवा और गंदगी को बाहर निकाला। नागरिक सुरक्षा विभाग के वार्डनों ने भी मोर्चा संभाला।
पत्रिका अमृतं जलम्: पत्रिका की अगुवाई में जुटे विभिन्न संगठन, मानव श्रंखला बनाकर किया कदंब कुंड में श्रमदान
हमारे जोश को दुगना कर देता है…

चीफ वार्डन राजेश मीणा ने कहा कि पत्रिका के इस अभियान से जुड़कर काम करना हमारे जोश को दुगना कर देता है। इस दौरान वार्डन धर्मपाल चौधरी, रामगोपाल बड़गुर्जर, प्रकाश चंद पारिक, प्रभातीलाल बैरवा, भवानी शंकर शर्मा और सावन कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।
पत्रिका अमृतं जलम्: पत्रिका की अगुवाई में जुटे विभिन्न संगठन, मानव श्रंखला बनाकर किया कदंब कुंड में श्रमदान
‘लीकेज की समस्या ठीक हो’

तालकटोरा कदम्ब कुंड विकास समिति की महिला शाखा अध्यक्ष रेणुका सोनी ने कहा कि सरकार इस कुंड में लीकेज की समस्या को जल्द ठीक कराए। कार्यक्रम के अंत में सभी ने जल संरक्षण की शपथ ली।
पत्रिका अमृतं जलम्: पत्रिका की अगुवाई में जुटे विभिन्न संगठन, मानव श्रंखला बनाकर किया कदंब कुंड में श्रमदान
इन संगठनों ने भी लिया श्रमदान में बढ़चढ़कर हिस्सा

वर्क राजस्थान चेप्टर की टीम भी मौजूद रही। टीम के सैयद असगर अली और लईक हसन ने कहा कि पत्रिका के बैनर तले हिंदू-मुस्लिम सभी एक मंच पर आकर सौहार्द को बढ़ावा दे रहे हैं।
पत्रिका अमृतं जलम्: पत्रिका की अगुवाई में जुटे विभिन्न संगठन, मानव श्रंखला बनाकर किया कदंब कुंड में श्रमदान
ये भी बने अभियान का हिस्सा

युवा जाग्रति संगठन अध्यक्ष दौलत त्रिलोकानी, प्रकाश कुमार देवनानी, रवि सोनी, जयसिंहपुरा खोर सिंधी विकास समिति के अध्यक्ष करन अलवानी, अमर गुरबानी, कदम्ब कुंड पर्यावरण विकास समिति से आशीष भट्ट, कमलेश सोनी, जयभारत जनचेतना मंच से विक्रम सिंह तंवर भी मौजूद रहे।
पत्रिका अमृतं जलम्: पत्रिका की अगुवाई में जुटे विभिन्न संगठन, मानव श्रंखला बनाकर किया कदंब कुंड में श्रमदान
श्रमदान में जोश व उत्साह के साथ लिया हिस्सा

इसके अलावा गणगौरी व्यापार मंडल द्वितीय के अध्यक्ष संतोष गौतम, राष्ट्रीय वाल्मिकी क्रांतिकारी मोर्चा के भारत नकवाल, मुकेश नकवाल, संतोष गोयर, सुनील लोहरा और सुनील सांघेला समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने श्रमदान में जोश व उत्साह के साथ हिस्सा लिया
पत्रिका अमृतं जलम्: पत्रिका की अगुवाई में जुटे विभिन्न संगठन, मानव श्रंखला बनाकर किया कदंब कुंड में श्रमदान
इस दौरान जल संरक्षण से संबंधित नारे लगाए गए।

Hindi News / Jaipur / पत्रिका अमृतं जलम्: पत्रिका की अगुवाई में जुटे विभिन्न संगठन, मानव श्रंखला बनाकर किया कदंब कुंड में श्रमदान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.