15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम को लेकर कांग्रेस नेताओं पर लगाए पात्रा ने गंभीर आरोप

कांग्रेस नेत राम को काल्पनिक बता रहे और अब यज्ञ-गायत्री मंत्र याद आ गया- पात्रा

2 min read
Google source verification
राम को लेकर कांग्रेस नेताओं पर लगाए पात्रा ने गंभीर आरोप

राम को लेकर कांग्रेस नेताओं पर लगाए पात्रा ने गंभीर आरोप


भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि कांग्रेस के नेता राम को काल्पनिक बता रहे थे, उन्हें अब यज्ञ और गायत्री मंत्र याद आ गया है। जो नेता जातिगत राजनीति नहीं करने की बात कर रहे थे, वे ही राहुल गांधी अब अपने बयान से बदल गए हैं। कांग्रेस यह बताए कि आखिर ओबीसी के लिए उन्होंने ऐसा किया ही क्या?

पात्रा ने सोमवार को जयपुर में पत्रकारों से कहा कि भाजपा राम और काम में भेद नहीं करती, क्योंकि राम भी पिछड़ों वंचितों के हितैषी थे और भाजपा भी अत्योंदय की धारणा से समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के उत्थान के लिए काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान चुनाव में नारी सुरक्षा और स्वाभिमान गंभीर मुद्दा है, क्योंकि वीरोेेें और बलिदानियों वाला राजस्थान आज देश में बलात्कार के मामलों में नंबर एक पर आ गया। पांच सालों में नारी उत्पीड़न के 2 लाख केस दर्ज हुए हैं। वहीं बलात्कार के 35 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं, जिसमें से 15 हजार बलात्कार के मामले नाबालिगों के साथ हुए हैं। बीती रात नागौर के लाडनू में एक 15 वर्षीय नाबालिग के साथ गैंगरेप हुआ, लेकिन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज नहीं हुई। इससे भी ज्यादा शर्मनाक तो यह है कि पुलिस ने आरोपियों की जो कार पकड़ी है। उसके पीछे कांग्रेस प्रत्याशी का स्टीकर लगा हुआ है। प्रदेश में बेटियों को भट्टियों में डाला जाता है, कहीं तेजाब डालकर जलाया जाता है।

राजस्थान की पहचान पहले पर्यटन और शौर्य के लिए होती थी, लेकिन पिछले पांच सालों में युवाओं के साथ नौकरी के नाम पर छलावा किया गया और हर भर्ती का पेपर लीक हुआ। प्रदेश में 19 बार पेपर लीक हुआ और देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ, जब चलती बस में पेपर सॉल्व कराए गए। इस मामले का आरोपी बोर्ड का चेयरमैन अभी भी फरार चल रहा है। प्रदेश के युवाओं से पेपर फीस के नाम पर 400 करोड़ रुपए वसूले गए और 70 लाख युवाओं का भविष्य चौपट कर दिया।
कांग्रेस ने हमेशा हिंदुओं के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया है और तुष्टिकरण की नीति अपनाई है। आज जब चुनाव हैं तो प्रियंका गांधी यज्ञ करती हैं, ये वही लोग हैं जो राम के अस्तित्व को मानने से भी मना करते थे। प्रियंका गांधी कहती हैं कि उन्हे उनकी दादी ने गायत्री मंत्र सिखाया है। यदि उन्हे सिखाया है तो सोनिया गांधी को भी सिखाया होगा, लेकिन सोनिया गांधी के उस कृत्य को देश कभी नहीं भूल सकता जब उनके कहने पर कोर्ट में राम को काल्पनिक बताकर शपथ-पत्र दिया गया था।

कन्हैया लाल की हत्या कर दी जाती है और सरकार कुछ नहीं करती। हिंदु त्यौहारों पर प्रतिबंध और पीएफआई की रैली को मंजूरी दी जाती है।