
SMS अस्पताल में जानलेवा लापरवाही, मरीज को चढ़ाया गलत ग्रुप का ब्लड, दोनों किडनियां हुईं खराब
Patient Given Wrong Blood Group In SMS Hospital : राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल सवाई मानसिंह अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही मरीज को भारी पड़ गई। दरअसल, कोटपूतली निवासी सचिन शर्मा नामक युवक का 11 फरवरी को एक्सीडेंट हो गया था जब वह पैदल अपने घर जा रहा था। अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया गया था।
एसएमएस अस्पताल में चिकित्सकों ने खून की आवश्यकता बताते हुए एक पर्ची लिखकर ब्लड बैंक से खून लाने के लिए परिवार वालों को भेज दिया। परिवारवालों ने चिकित्सकों को ब्लड लाकर दे दिया। दूसरे ग्रुप का ब्लड ग्रुप चढ़ाने के कारण युवक की तबीयत बिगडऩे लगी। जिसके बाद चिकित्सकों ने उसे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया। गलत ब्लड चढ़ाने के कारण युवक की दोनों किडनियां खराब हो गई हैं। परिजनों का आरोप है कि बार-बार पूछने पर भी चिकित्सकों ने उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। अभी मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है।
मेडिकल आईसीयू में किया शिफ्ट
युवक की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मेडिकल आईसीयू में शिफ्ट कर दिया है, जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएमएस अस्पताल प्रशासन ने जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया है। पेट और कमर में दर्द हुआ तो जांच करवाई गई। जांच की रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि सचिन का ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव है, जबकि उसे एबी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप चढ़ाया जा चुका था। रिपोर्ट में पता चला कि उसकी दोनों किडनियां खराब हो चुकी है।
दोषी स्टाफ के खिलाफ हो कार्रवाई
सचिन की दोनों किडनियां खराब होने की जानकारी मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। गुस्साए परिजनों का कहना है कि इस मामले में दोषी अस्पताल स्टाफ के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। युवक के पिता का कहना है कि मेरी खुद की एक किडनी खराब हो चुकी है। सचिन ही परिवार में इकलौता कमाने वाला था। उसकी एक छोटी बहन भी है। दोनों भाई-बहन की शादी नहीं हुई है।
रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई
एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ अचल शर्मा ने कहा कि मरीज का फिलहाल डायलिसिस किया जा रहा है। उसकी हालत पर डॉक्टर नजर रखे हुए हैं। मरीज को कैसे गलत ग्रुप का ब्लड चढ़ा दिया गया, इसकी जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
22 Feb 2024 08:44 pm
Published on:
22 Feb 2024 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
