जयपुर

काम की खबर : लंबित मामलों के निस्तारण के लिए पासपोर्ट अदालत शनिवार को

नए पासपोर्ट के लिए आवेदन नहीं

जयपुरSep 21, 2017 / 08:41 pm

pushpendra shekhawat

जयपुर . झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में शनिवार को पासपोर्ट अदालत लगाई जाएगी। किसी कारण से आवेदन के बाद भी आपका पासपोर्ट नहीं बना है तो आप इस अदालत में अधूरी कार्रवाई पूरी करवा सकते हैं। पासपोर्ट अधिकारी एसआर मीना ने बताया कि आवेदक सुबह 9.30 से दोपहर 1 बजे तक कार्यालय में उपस्थित होकर कार्रवाई के लिए आवेदन कर सकता है।
 

यह भी पढें : आपसी संघर्ष ले रहा टाइगर की जान, सात साल में एक दूसरे से लड़ाई में 72 मरे

 

इसके लिए उन्हें पासपोर्ट से संबंधित दस्तावेज की मूल प्रति भी साथ लानी होगी। कागजी कार्रवाई पूरी होने पर लंबित आवदेनों का हाथों-हाथ निस्तारण किया जाएगा। मीना ने बताया कि इस अदालत में नए पासपोर्ट के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अदालत में प्रदेशभर के सभी आवेदक उपस्थित हो सकते हैं।
 

यह भी पढें : जिन कर्मचारियों के घर में शौचालय नहीं, उनका रुकेगा वेतन


इस साल 4 लाख पासपोर्ट का लक्ष्य

मीना ने बताया कि पासपोर्ट के लिए जनवरी 2017 से 20 सितंबर 2017 तक 2,85, 273 आवेदन किए गए। इनमें से 2,64,127 पासपोर्ट जारी हो चुके हैं। शेष करीब 21 हजार लंबित मामलों की सुनवाई अदालत में होगी। वर्ष 2017 में चार लाख पासपोर्ट बनाने का लक्ष्य है। शेष लक्ष्य के लिए कार्यालय की ओर से समय-समय पर पासपोर्ट सेवा कैंप, पासपोर्ट मेला लगाकर पूरा किया जाएगा। गत वर्ष 2016 में 3,15, 810 पासपोर्ट आवेदन आए थे, इनमें से 3,04,499 पासपोर्ट जारी किए गए थे।
 

यह भी पढें : इस बार जयपुर में दीवाली पर कम नजर आएंगी पटाखों की दुकानें!

 

लोगों को मिलेगी सुविधा
पासपोर्ट अधिकारी एसआर मीना ने बताया कि पासपोर्ट अदालत में अगर किसी का आवेदन करने के बाद भी पासपोर्ट नहीं बन पा रहा है। तो आवेदक यहां सुबह 9.30 से दोपहर 1 बजे तक अधूरी कार्रवाई पूरी करवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें पासपोर्ट से संबंधित दस्तावेज की मूल प्रति भी साथ लानी होगी। इस अदालत से आवेदकों को काफी सुविधा मिलेगी।

Hindi News / Jaipur / काम की खबर : लंबित मामलों के निस्तारण के लिए पासपोर्ट अदालत शनिवार को

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.