scriptराजस्थान में विधान सभा चुनाव से पहले एआईएमआईएम के सर्वे ने इस तरह उड़ा दी कांग्रेस—भाजपा की नींद,,,सियासी घमासान शुरू | party | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में विधान सभा चुनाव से पहले एआईएमआईएम के सर्वे ने इस तरह उड़ा दी कांग्रेस—भाजपा की नींद,,,सियासी घमासान शुरू

राजस्थान में चुनाव से पहले पार्टी की लांचिंग के लिए होमवर्क जारीवार्ड स्तर पर पार्टी कार्यकर्ता लोगों से पूछ रहे हैं पार्टी के राजस्थान में लांचिंग से पहले चार से पांच सवालपार्टी की लांचिंग से पहले सर्वे से कांग्रेस—भाजपा में खलबली

जयपुरDec 15, 2021 / 11:20 pm

PUNEET SHARMA


पुनीत शर्मा
जयपुर।
राजस्थान में विधान सभा चुनाव दो वर्ष बाद होने हैं। उधर एआईएमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद सांसद असुददीन अवैसी के दो घंटे के संक्षिप्त जयपुर दौरे के तुरंत बाद ही राजस्थान में पार्टी की लांचिंग की जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी है और पहले चरण का जमीनी होमवर्क शुरू कर दिया है। पार्टी की ओर से जयपुर,जोधपुर समेत 17 जिलों में वार्ड स्तर तक 18 से 40 वर्ष के लोगों के लोगों के बीच सर्वे करना शुरू कर दिया है। सर्वे में लोगों से चार से पांच सवाल पार्टी को लेकर पूछे जा रहे हैं। उधर एआईएमआईएम के सर्वे के बाद कांग्रेस और भाजपा के नेताओं में खलबली मची हुई है। उधर पार्टी के राजस्थान से जुडे लोगों का कहना है कि जल्द ही सर्वे पूरा कर रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष को दे दी जाएगी और फिर लांचिंग की तारीख तय होगी।
ये सवाल पूछे जा रहे हैं लोगों से सर्वे में
तीसरे मोर्चे को लेकर आपका क्या विचार है
अल्पसंख्यकों,एसटी—एससी के कल्याण को लेकर कांग्रेस या भाजपा की सरकारों का रूख
कांग्रेस और बीजेपी से क्या नाराजगी है
पार्टी को राजस्थान आने से पहले क्या करना चाहिए
दरवाजे सभी के लिए खुले
पार्टी से जुडे नेताओं का कहना है कि सर्वे के दौरान लगभग सभी जिलों में अल्पसंख्यक समाज के युवाओं में पार्टी से जुड़ने के लिए खासा उत्साह दिख रहा है। लेकिन पार्टी के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं। हांलाकि सर्वे 17 जिलों तक ही सीमित रहेगा या फिर अन्य जिलों में भी होगा इसे लेकर पार्टी के नेता फिलहाल कुछ नहीं कह रहे हैं।
इन संभागीय जिलों में हो रहा सर्वे
जयपुर,कोटा,जोधपुर,नागौर,सीकर,झुंझुनु,बीकानेर,बाड़मेर,जैसलमेर और मेवात के जिलों में सर्वे हो रहा है। सर्वे में 18 से लेकर 40 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों को शामिल किया जा रहा है।
राजस्थान में जल्द होगी पार्टी की लांचिंग
15 नवंबर को एआईएमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी दो घंटे के लिए जयपुर आए थे। यहां वे कुछ लोगों से मिले और फिर उन्होंने बयान दिया कि जल्द ही राजस्थान में पार्टी की लांचिंग होगी।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में विधान सभा चुनाव से पहले एआईएमआईएम के सर्वे ने इस तरह उड़ा दी कांग्रेस—भाजपा की नींद,,,सियासी घमासान शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो