जयपुर

विस्तृत खबर: समाज उत्थान के लिए तैयार होगा परशुराम शक्ति पीठ

शक्ति सम्मेलन में जुटेंगे देशभर से जुटेंगे लाखों विप्रजन

जयपुरApr 25, 2023 / 11:52 pm

Divyansh Sharma

विस्तृत खबर: समाज उत्थान के लिए परशुराम शक्ति पीठ होगा तैयार

विप्र फाउंडेशन के मानसरोवर में नवनिर्मित छह मंजिला भवन परशुराम शक्ति पीठ की सौगात शहरवासियों को दस सितंबर को मिलेगी। इस मौके पर विराट शक्ति सम्मेलन भी होगा जिसमे देशभर से लाखों विप्रजन जुटेंगे। शक्ति सम्मेलन में ब्राह्मणों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर खुला विचार विमर्श होगा। समाज उत्थान के कई नए कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करेगा।
यह घोषणा मंगलवार को परशुराम जयंती सप्ताह के समापन और शंकराचार्य जयंती के मौके पर बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित संकल्प सभा, महाआरती में की। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ने संयोजक का दायित्व पत्रकार गोपाल शर्मा को सौंपने की घोषणा की। शक्ति पीठ के लोकार्पण के लिए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को आमंत्रित किया जाएगा। इससे सामाजिक समरसता का संदेश भी मिलेगा। संस्थापक सुशील ओझा ने फाउंडेशन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। 28 मई थानागाजी में आठंवे महाकुंभ के पोस्टर विमोचन हुआ।
विस्तृत खबर: समाज उत्थान के लिए परशुराम शक्ति पीठ होगा तैयार
यह रहे मौजूद


सांसद घनश्याम तिवाड़ी, सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, संरक्षक धर्म नारायण जोशी, विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा, उपाध्यक्ष मंजू शर्मा, कर्मचारी चयन बोर्ड के हरिप्रसाद शर्मा, डॉ.जीएल शर्मा, अनिल नवल,राजस्थान जोन 1 के राजेश कर्नल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
विस्तृत खबर: समाज उत्थान के लिए परशुराम शक्ति पीठ होगा तैयार
यह होगा सेंटर में खास


दो हजार मीटर भूमि पर बन रहे 60 हजार स्क्वायर फीट क्षेत्रफल वाले सेंटर फॉर एक्सीलेंस भवन (परशुराम शक्ति पीठ) कई मायनों में खास रहेगा। एक ही छत के नीचे प्रभात बेला में वैदिक ऋचाओं की स्वर लहरियां सुनाई देगी। दिनभर सिविल तथा अन्य उच्च सेवा का सपना संजो तैयारियों में जुटे युवाओं को अध्ययन में जुटे देखा जा सकेगा। ऐसी शिक्षा दीक्षा भी होगी जो रोजगार की गारंटी भी दे। विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत बालिकाओं के रहने के लिए हॉस्टल तथा आधुनिक सुविधायुक्त सभागार में मिलेगी। सामाजिक सरोकार के साथ ही असहाय तबके के लिए में प्रोफेशनल कोर्सेज का अध्ययन करवाया जा रहा हैं। रैवासा में स्थित अग्रदेवाचार्य वैदिक विद्यालय को भी संस्था की ओर से वित्त पोषित किया जा रहा हैं।
विस्तृत खबर: समाज उत्थान के लिए परशुराम शक्ति पीठ होगा तैयार
शिक्षा निधि कोष से संवारा जीवन


कर्नल ने बताया कि विप्र फाउंडेशन की ओर से उच्च शिक्षा के लिए बिना ब्याज के 50 हजार से 2 लाख रुपए दिए जाते हैं। उसे रोजगार मिलने के बाद किस्तों में वापस करने का प्रावधान हैं। इसके लिए पंडित रामनारायण शर्मा बैद्यनाथ की स्मृति में एक शिक्षा निधि कोष की स्थापना की हुई हैं । अब तक इतने बच्चो को शिक्षा निधि दी हुई। अभ्यर्थियों ने शिक्षा निधि की राशि को डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, सीएस आदि बनने के बाद लौटा भी दिया हैं। शिक्षा निधि कोष में समाजजन जन्म दिवस, वैवाहिक वर्षगांठ, अन्य शुभ आयोजनों पर राशि भेजते रहते है उसी राशि से आवेदको को शिक्षा निधि वितरित की जाती हैं। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की कन्याओं के विवाह में 21000 रुपए शगुन के भेजे जाते हैं। सामाजिक सरोकारों से जुड़े प्रकल्पों पर सेवाभाव की सोच संगठन को सबसे अलग बनाए हुए हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / विस्तृत खबर: समाज उत्थान के लिए तैयार होगा परशुराम शक्ति पीठ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.