जयपुर

Corona पर बचाव की बैठक में भिड़े परसादी और खाचरियावास

कोरोना कंट्रोल करने के लिए आज सीएम अशोक गहलोत की ओपन लाइव बैठक में मंत्री आपस में ही उलझ पड़े। स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा ने कहा कि 31 दिसंबर की रात की पार्टियों को छूट देने का पब्लिक मैसेज ठीक नहीं जा रहा है, इस पर खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास नाराज हो गए और कहने लगे कि आप रोक लगाकर देख लो, यदि कोई आपकी बात मान ले तो।

जयपुरDec 31, 2021 / 09:27 pm

rahul

ashok gehlot

कोरोना कंट्रोल करने के लिए आज सीएम अशोक गहलोत की ओपन लाइव बैठक में मंत्री आपस में ही उलझ पड़े। स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा ने कहा कि 31 दिसंबर की रात की पार्टियों को छूट देने का पब्लिक मैसेज ठीक नहीं जा रहा है, इस पर खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास नाराज हो गए और कहने लगे कि आप रोक लगाकर देख लो, यदि कोई आपकी बात मान ले तो। कोई नहीं मानेगा? आप उलटी बात कह रहे हो। इस पर सीएम अशोक गहलोत ने हस्तक्षेप किया और कहा कि यह बैठक ओपन लाइव है और इस वक्त 1 लाख 90 हजार से ज्यादा लोग आपको देख रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा ने बैठक में कहा कि 31 दिसंबर की रात की पार्टियों को छूट देने पर लोग निगेटिव कमेंट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर गलत संदेश चल रहे है। मीणा के यह कहते ही खाद्य मंत्री प्रतसापसिंह नाराज हो उठे और कहने लगे कि जयपुर का संदेश पूरे प्रदेश पर जाता है, ऐसे कैसे बंद कर देंगे, आप न्यू ईयर पार्टियों पर रोक लगाकर देख लो, कौन आपकी बात मानेगा।
महेश जोशी और खाचरियावास भी भिड़े— इससे पहले बैठक में ही धार्मिक स्थल को बंद करने के सुझाव का जलदाय मंत्री महेश जोशी ने यह कहकर विरोध किया कि हम 31 दिसंबर को न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की अनुमति दे रहे हैं और 3 जनवरी से धार्मिक केंद्र बंद करेंगे तो गलत संदेश जाएगा।
खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने शादियों में 200 लोगों से कम की लिमिट के सुझाव का खुलकर विरोध किया और कहा कि इससे गरीब मारे जाएंगे। शादियों की बजाय तो धार्मिक स्थल बंद कर देने चाहिए। इस सुझाव का जलदाय मंत्री महेश जोशी ने विरोध जताते हुए कहा कि हमने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की छूट दी है और 3 जनवरी से धार्मिक स्थल बंद करेंगे तो इसका गलत मैसेज जाएगा। धार्मिक स्थल अभी बंद नहीं करने चाहिए।

Hindi News / Jaipur / Corona पर बचाव की बैठक में भिड़े परसादी और खाचरियावास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.