राजस्थान में हालात ठीक राजस्थान में योजनाओं के हालात के सवाल पर जाघव ने कहा कि कई अन्य राज्यों की तुलना में यहां स्थिति ठीक है। हालांकि, महिला स्वयं सहायता समूहों को लेकर अभी बहुत काम करना है। समूहों ने उत्पादन शुरु कर दिया, लेकिन मार्केटिंग की समस्या है।
सचिव स्तरीय अफसरों और बैंकों की बैठक ली समिति ने दौरे के अंतिम दिन मंगलवार को ग्रामीण विकास योजनाओं से जुड़े विभागों के सचिवों की बैठक ली। इसके अलावा स्टेट लेवल बैंकर समितियों से भी चर्चा की। जाघव ने कहा कि इस बारे में समिति की संसद में रिपोर्ट पेश होने से पहले कुछ भी सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। बैठक करीब छह घंटे चली।