जयपुर

बड़ा फैसला: जयपुर का परकोटा क्षेत्र होगा सील, शहरवासियों से तुरंत घरों में लौटने की अपील

जयपुर शहर के लिए बड़ी खबर है। चारदीवारी के रामगंज बाजार में अब तक 11 कोरोना पॉजिटिव ( Coronavirus In Jaipur ) सामने आने के बाद सरकार ने जयपुर का परकोटा क्षेत्र सील करने का बड़ा फैसला किया है। ( Coronavirus In Rajasthan )

जयपुरMar 31, 2020 / 05:43 pm

abdul bari

जयपुर
जयपुर शहर के लिए बड़ी खबर है। चारदीवारी के रामगंज बाजार में अब तक 11 कोरोना पॉजिटिव ( Coronavirus In Jaipur ) सामने आने के बाद सरकार ने जयपुर का परकोटा क्षेत्र सील करने का बड़ा फैसला किया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने इस मामले में निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा परकोटे से बाहर निकले शहरवासियों से तुरंत घरों में लौटने की अपील भी की गई है। अब जयपुर की पुलिस पूरा परकोटा क्षेत्र सील करने की तैयारी की जा रही है।

रामगंज इलाके में अब तक 11 मरीज आए सामने ( Coronavirus In Rajasthan )


गौरतलब है कि रामगंज में मिले पहले पॉजिटिव केस के संपर्क में आने के बाद उस रोगी का एक दोस्त कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद उसके उसके परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ चुकी है। रामगंज में कोरोना ( Corona virus ) पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से अब-तक 10 अन्य लोग संक्रमित हो चुके हैं। ये सब लगभग एक ही परिवार के सदस्य हैं। रामगंज में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 11 हो चुकी है।
चिकित्सा विभाग ने बनाया ये प्लान

जयपुर का चारदीवारी क्षेत्र सील करने के बाद चिकित्सा विभाग की टीमे में घर-घर सर्वे करेंगी। ताकि, अन्य नए संक्रमित लोगों के बारे में पता किया जा सके।
परकोटा क्षेत्र में केवल इन लगों को प्रवेश की अनुमति रहेगी।


1- जिला प्रशासन एवं पुलिस
2- अत्यावश्यक सेवाओं से संबंधितकर्मी-नगर निगम, फायर बिग्रेड, रसद विभाग, बिजली, पानी, बैंक और एटीएम संबंधितकर्मी
3- समस्त प्रकार के चिकित्साकर्मी (राजकीय एवं निजी)
इन सभी व्यक्तियों को उनके अधिकारिक पहचान पत्र पर प्रवेश दिया जाएगा।
4- मीडियाकर्मी और समाचर पत्र वितरक
5- गैस सिलेण्डर के वितरण से संबंधितकर्मी
यह खबरें भी पढ़ें…

जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं, लेकिन जागरूकता ऐसी कि बाहरी व्यक्ति को बिना जांच घुसने ही नहीं देते


राजस्थान के लिए अच्छी खबर: 14 कोरोना पॉजिटिव हुए ठीक, मंत्री बोले- इस महामारी के चक्रव्यूह से निकाला जा सकता है

70 साल के मजदूर ने पेश की मिसाल, पाई-पाई जोड़कर जमा किए 51 हजार रुपए कोरोना राहत फंड में दिए

Hindi News / Jaipur / बड़ा फैसला: जयपुर का परकोटा क्षेत्र होगा सील, शहरवासियों से तुरंत घरों में लौटने की अपील

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.