scriptपेपर लीक का सीधा संबंध लक्ष्मणगढ़ से,सीएमओ जिम्मेदार -डॉ. किरोड़ी लाल मीणा | Paper leak is directly related to Laxmangarh - Dr. Kirori Lal Meena | Patrika News
जयपुर

पेपर लीक का सीधा संबंध लक्ष्मणगढ़ से,सीएमओ जिम्मेदार -डॉ. किरोड़ी लाल मीणा

रीट परीक्षा को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने रीट परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राज्य सरकार, शिक्षामंत्री और सीएमओ को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा मैं सीधा आरोप लगाता हूं कि परीक्षा के पेपर लीक मामले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से लेकर कांग्रेस का एक नेता, सरकार, शिक्षामंत्री और सीएमओ जिम्मेदार हैं।

जयपुरOct 03, 2021 / 11:55 pm

Rakhi Hajela

पेपर लीक का सीधा संबंध लक्ष्मणगढ़ से-डॉ. किरोड़ी लाल मीणा

पेपर लीक का सीधा संबंध लक्ष्मणगढ़ से-डॉ. किरोड़ी लाल मीणा

REET पेपर लीक मामले में सांसद किरोड़ी लाल मीणा की प्रेसवार्ता
पेपर लीक मामले में कांग्रेस के एक पदाधिकारी पर लगाए आरोप
पेपर परीक्षा से डेढ़ घंटे पहले बाहर आ गया
कहा, पेपर लीक में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड शामिल
सरकार करवाए सीबीआई से जांच
जयपुर।
रीट परीक्षा को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने रीट परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राज्य सरकार, शिक्षामंत्री और सीएमओ को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा मैं सीधा आरोप लगाता हूं कि परीक्षा के पेपर लीक मामले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से लेकर कांग्रेस का एक नेता, सरकार, शिक्षामंत्री और सीएमओ जिम्मेदार हैं। इस मामले की सीबीआई जांच करवानी जानी चाहिए तभी छात्रों को इंसाफ मिल सकेगा। उन्होंने पेपर लीक के तार लक्ष्मणगढ़ से जुड़े होने की बात भी कही। गोपनीय शाखा के अधिकारी जीके माथुर पर आंसर शीट बाहर लीक कराने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अजमेर से गंगापुर और जयपुर से लक्ष्मणगढ़ तक पेपर पहुंचाया है।
लक्ष्मणगढ़ तक जा रहे तार
उन्होंने कहा कि पूरी धांधली में अधिकारियों के साथ कांग्रेस के पदाधिकारी भी जिम्मेदार हैं। जिस बत्तीलाल की मेरे और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ तस्वीरें सामने आई है, वह अब तक फरार है। उसे पकडऩा चाहिए जिससे फर्जीवाड़ा सामने आ सके। उन्होंने पूरे घटनाक्रम को दबाने का आरोप सरकार पर लगाते हुए यह भी कहा कि इसके सीधे तार लक्ष्मणगढ़ तक जा रहे हैं जिसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने करवाया पेपर लीक
उन्होंने आरोप लगाया कि रीट परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के गोपनीय शाखा के अधिकारी भी शामिल हैं। रीट की आंसर की उन्हीं की देखरेख में पेपर के साथ बाहर आई और उसे गंगापुर सहित प्रदेश के कई केंद्रों पर भेजा गया, जबकि परीक्षा के दौरान पेपर के साथ आंसर की भेजे जाने का कोई औचित्य नहीं है। परीक्षा होने के बाद बोर्ड की ओर से परीक्षक को भेजी जाती है लेकिन यहां आसंर शीट ही परीक्षा केंद्रों तक पहुंच गई। परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर बाहर आ गया था
कंटेनर पलटा या पलटवाया ?
सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने सवाल उठाया कि परीक्षा से दो दिन पहले कंटेनर पलटा या पलटवाया गया ?। कंटेनर के पलटे जाने को उन्होंने साजिश करार देते हुए कहा कि इस पूरे मामले को दबा दिया गया। कंटेनर पलटना ही कई सवाल खड़े करता है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उनका कहना था कि दुर्घटना के बाद पेपर पुलिस की गाड़ी से क्यों भेजे गए। दुर्घटना स्थल पर रीगंस पुलिस का पहुंचना भी सवाल खड़े करता है। उन्होंने यह भी कहा कि जब कंटेनर में पेपर थे उसके साथ कोई एस्कोर्ट क्यों नहीं थी। इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा।
फर्जी स्कूल में क्यों बनाया गया परीक्षा केंद्र ?
उन्होंने कहा कि बत्तीलाल मीणा का संबंध कांग्रेस से है और उसके कांग्रेस के एक बड़े पदाधिकारी से संबंध है जिसके तार लक्ष्मणगढ़ से जुड़े हैं। मैं जल्द ही उस पदाधिकारी के नाम का खुलासा करूंगा। उन्होंने बताया कि गंगापुर के जिस परीक्षा केंद्र डीएस साइंस एकेडमी से पेपर लीक हुआ उसके संचालक उमेश शर्मा ने फर्जीवाड़ा कर स्कूल खोला था जिसकी जांच भी हुई लेकिन सीएमओ से मामले को दबा दिया गया और मान्यता रद्द नहीं की गई। जब स्कूल फर्जी है तो वहां सेंटर क्यों बनाया गया।
बोर्ड की गोपनीय शाखा की मिली भगत
उनका कहना था कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की गोपनीय शाखा के अधिकारी जीके माथुर का नाम मेरिट में कांट छांट करने में मामले में आ चुका है जिसकी जांच भी हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सेवानिवृत्ति के बाद भी शिक्षामंत्री के आदेश पर माथुर को गोपनीय शाखा में लगाया गया। उमेश शर्मा और जीएस माथुर के गहरे संबंध हैं।
अब भाजपा विधायक देंगे धरना
शहीद स्मारक पर चल रहे धरने को स्थगित करने की घोषणा करते हुए उनका कहना था कि मैंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को भी इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है। जिसके बाद प्रदेश के सभी विधायक छात्रों के हित में धरना देंगे। जिसकी तारीख का ऐलान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया करेंगे। ऐसे में बीजेपी विधायकों के धरने तक मैं अपने धरने को आज स्थगित करता हूं।

Hindi News / Jaipur / पेपर लीक का सीधा संबंध लक्ष्मणगढ़ से,सीएमओ जिम्मेदार -डॉ. किरोड़ी लाल मीणा

ट्रेंडिंग वीडियो