जयपुर

पंचायत चुनावों में दम—खम आजमाने के लिए 16 को नामांकन का आखिरी दिन

– अब तक जिला परिषद् सदस्यों के लिए 266 और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 1677 ने किए हैं नामांकन- छह जिला परिषद् और 78 पंचायत समितियों में होने हैं चुनाव- भरतपुर, जयपुर, जोधपुर, सवाईमाधोपुर, दौसा और सिरोही जिले में हो रहे हैं चुनाव

जयपुरAug 15, 2021 / 08:33 pm

Arvind Singh Shaktawat

पंचायत चुनावों में दम—खम आजमाने के लिए 16 को नामांकन का आखिरी दिन

जयपुर।
प्रदेश में छह जिलों में हो रहे पंचायत चुनावों में नामांकन का सोमवार को अंतिम दिन है। सोमवार दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। अब तक जिला परिषद् सदस्यों के लिए 266 और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 1677 ने नामांकन दाखिल किए हैं। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 17 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 18 को नाम वापस लिए जा सकेंगे। कोरोना को देखते हुए इन छह जिलों में तीन चरणों में मतदान होगा।
भाजपा-कांग्रेस ने मौटे तौर पर नामों का अंतिम रूप दे दिया है, जहां-जहां विवाद है। वहां सोमवार सुबह प्रत्याशी को सीधे फार्म भरवाने ले जाया जाएगा। जिला परिषद् सदस्यों के लिएए अब तक सबसे ज्यादा नामांकन भरतपुर जिले में हुए हैं। यहां 105 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। सबसे कम जोधपुर में नामांकन हुए हैं। यहां अभी तक 11 उम्मीदवारों ने ही नामांकन दाखिल किए हैं। जयपुर में 29 ने नामांकन दाखिल किए हैं। इसी तरह भरतपुर जिले की नगर पंचायत समिति में सबसे ज्यादा नामांकन दाखिल किए गए हैं। यहां अब तक 90 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं। वहीं जयपुर जिले की आंधी पंचायत समिति में अभी तक एक भी नामांकन नहीं हुआ है।

Hindi News / Jaipur / पंचायत चुनावों में दम—खम आजमाने के लिए 16 को नामांकन का आखिरी दिन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.