Big news from Pali city of Rajasthan
Bar Association will not Conduct Love Marriage know why? : राजस्थान के पाली शहर में अब घर से भागकर लव मैरिज करना आसान नहीं होगा। पाली बार एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि अगर माता-पिता की सहमति नहीं हुई तो कोर्ट मैरिज भी ही नहीं कराएंगे। राजस्थान के पाली बार एसोसिएशन ने माता-पिता की सहमति के बिना इस प्रकार के विवाह कोर्ट में नहीं करवाने का निर्णय लिया है। पाली में बेटी के प्रेम विवाह से आहत माता-पिता ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इसी के मद्देनजर बार एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है। पाली बार एसोसिएशन अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि हमारे पास कोर्ट मैरिज के लिए आने वाले युवक-युवती से माता-पिता का सहमति पत्र मांगा जाएगा। सहमति पत्र दिखाने पर ही उनकी कोर्ट मैरिज करवाई जाएगी।
बेटी की हरकत से टूटे माता-पिता, किया आत्महत्याधीरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 24 जुलाई को ओल्ड हाउसिंग बोर्ड निवासी एक युवती ने प्रेम विवाह किया था। पुलिस के सामने पेश होकर अपने माता-पिता से खतरा बताया और सुरक्षा की गुहार लगाई गई थी। पुलिस ने जब माता-पिता को उनका सामना बेटी से करवाया तो उसने अपने माता-पिता को पहचानने से इनकार कर दिया था। बेटी इस बात से माता-पिता टूट गए। और 25 जुलाई को दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। बहन के अंतरजातीय विवाह से दुखी भाई भी घर छोड़कर चला गया था। तीन दिन बाद पुलिस ने दिल्ली से उसे पकड़ कर घर पहुंचाया।
यह भी पढ़ें –
राजेंद्र गुढ़ा के बंगले पर पहुंची जोधपुर पुलिस, मचा हड़कंप, मामला जानेंगे तो चौंक जाएंगेबार एसोसिएशन अध्यक्ष का ऐलान नहीं करेंगे सहयोगबार एसोसिएशन अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया हाल ही में पाली के हाउसिंग बोर्ड में हुई हृदयविदारक घटना के बाद यह निर्णय लिया गया है कि घर से भागकर और माता-पिता की बिना सहमति लव मैरिज करने आने वाले लड़के-लड़कियों को न तो कानूनी सलाह दी जाएगी और न ही कानूनी तरीके से कोई सहयोग किया जाएगा। न ही किसी प्रकार के दस्तावेज तैयार करवाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें –
डूंगरपुर गैंगरेप पर गहलोत सरकार पर बरसीं वसुंधरा राजे, कहा – कब कांग्रेस सरकार कुंभकर्णी नींद से जागेगी?