जयपुर

पालनहार लाभार्थी उत्सव 3 को, मुख्य सचिव ने दिए तैयारी के निर्देश

मुख्य सचिव उषा शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 3 जुलाई को प्रस्तावित पालनहार लाभार्थी उत्सव की सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण कर ली जाएं।

जयपुरJul 01, 2023 / 06:48 pm

rahul

पालनहार लाभार्थी उत्सव 3 को, मुख्य सचिव ने दिए तैयारी के निर्देश

मुख्य सचिव उषा शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 3 जुलाई को प्रस्तावित पालनहार लाभार्थी उत्सव की सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी आपसी समन्वय से इस लाभार्थी उत्सव को सफल बनाकर सभी पात्र बालक – बालिकाओं को पालनहार योजना का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें।
शर्मा शनिवार को सचिवालय में पालनहार लाभार्थी उत्सव की तैयारियों के संबंध में शनिवार को आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। शर्मा ने कहा कि संबंधित अधिकारी यह आवश्यक रूप से सुनिश्चित कर लें कि इस योजनान्तर्गत बढ़ी हुई सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को शीघ्र ही हस्तांतरित हो जाए।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने अनाथ श्रेणी के अतिरिक्त अन्य श्रेणियों के 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए प्रतिमाह मिलने वाली सहायता राशि को 500 रुपए से बढ़ाकर 750 और 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लिए 1 हजार से बढ़ाकर 1500 रुपए किया गया है।
बैठक में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव भवानी सिंह देथा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव समित शर्मा, सचिव मुख्यमंत्री गौरव गोयल, वित्त(व्यय) विभाग के शासन सचिव नरेश कुमार ठकराल, , सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक विश्राम मीणा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Hindi News / Jaipur / पालनहार लाभार्थी उत्सव 3 को, मुख्य सचिव ने दिए तैयारी के निर्देश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.