यह भी पढ़ें– पिंकसिटी के दिलकश- खूबसूरत नजारे उतरेंगे सिल्वर स्क्रीन पर… जानें पर्यटन निगम ने क्या किया खास दुनिया की लग्जरी ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों ने सर्वे में दिए फीडबैक में कहा है कि ‘पैलेस ऑन व्हील्स ओन्ली वे टू सी राजस्थान’। ट्रेन में सफर करने वाले पैसेंजर्स का का कहना था कि इस ट्रेन की साज सज्जा और मेहमानवाजी अद्भुत है। वहीं गुलाबीनगर में राजस्थानी परंपरा के साथ स्वागत अपने आप में रोमांचित करने वाला है।
यह भी पढ़ें– बीसलपुर डेम के वो थर्टी डेज.. जानिए लाइफलाइन बने डेम में आगे क्या होगा… कोंडेनास्ट की ओर से देश में संचालित गोल्डन चैरिएट को दुनिया की 11वीं और महाराजा एक्सप्रेस को 13 वीं बेस्ट लक्जरी ट्रेन के अवॉर्ड से नवाजा गया है। ट्रेन के ओएंडएम ऑपरेटर भगत सिंह ने बताया कि ट्रेन को और भी लक्जरी बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें– “रेलवे में क्रांति: सिग्नल फेल का साया हटाने के लिए आई नई तकनीक!” जानिए कैसे नया सिस्टम होगा एक्टिवेट अवॉर्ड मिलना गौरव की बात पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन को यह अवॉर्ड मिलना गौरव की बात है। इससे साबित हुआ है कि राज्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन के क्षेत्र में मजबूत पहचान बना चुका है। सुषमा अरोड़ाए प्रबंध निदेशक, राजस्थान पर्यटन निगम