फिलहाल महिला को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीआईएसएफ ने हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। सीआईएसएफ ने पूछताछ के बाद राजस्थान पुलिस को सौंप दिया गया है। महिला से पूछताछ के लिए आईबी, राजस्थान इंटेलीजेंस, बार्डर इंटेलीजेंस के अधिकारी पूछताछ के लिए पहुंच गए हैं। इस महिला के साथ दो और लोग बताए जा रहें हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब जयपुर Jaipur Airport से पाकिस्तान के लिए कोई विमानन सेवा नहीं है तो फिर वह जयपुर एयरपोर्ट पर जाने के लिए क्यों पहुंची? दूसरी सबसे बड़ी बात जब उसके पास कोई कागजात नहीं थे तो उसकी यह पहचान कैसे हुई?
श्रीमाधोपुर में लाहौर से आई थी युवती
फिलहाल यह बात सामने आ रही है कि युवती और वह तीन सालों से अपनी बुआ के पास रह रही थी। उसकी बुआ का घर श्रीमाधोपुर में है। वह सीकर से जयपुर बस में बैठकर आई थी। वह बिना बुआ को बताए ही पाकिस्तान जाने के लिए निकली थी। पुलिस फिलहाल युवती की जांच कर रही है। उसके पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं है। युवती को एयरपोर्ट कौन छोड़कर कौन गया है ? उसकी जांच भी की जा रही है। बुआ से अनबन होने की बात भी सामने आ रही है। बुआ युवती को तीन साल पहले लाहौर से लेकर आई थी।