जयपुर

Pak आतंकी शकरउल्लाह का शव पाकिस्तान के लिए रवाना, बाघा बॉर्डर पर सौंपा जाएगा शव

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरMar 01, 2019 / 09:11 pm

pushpendra shekhawat

Pak आतंकी शकरउल्लाह का शव पाकिस्तान के लिए रवाना, बाघा बॉर्डर पर सौंपा जाएगा शव

मुकेश शर्मा / जयपुर। केन्द्रीय कारागार में हत्या का शिकार हुआ आतंकी शकरउल्लाह का शव आखिरकार पाकिस्तान भेजने के लिए शुक्रवार शाम पांच बजे बाघा बॉर्डर के लिए रवाना कर दिया गया। सशस्त्र पुलिसकर्मियों की निगरानी में एक थानेदार को शव के साथ भेजा गया है। बताते हैं कि एडिशनल पुलिस कमिश्नर लक्ष्मण गौड़ ने केन्द्र सरकार और शव भेजने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज जुटाने की भूमिका निभाई। एक बार गुरुवार रात को आतंकी शकरउल्लाह का शव बाघा बॉर्डर पर भेजने की तैयारी हो गई थी। लेकिन शव ले जाने से कुछ देर पहले दिल्ली से उसे जयपुर में ही रोकने के आदेश आ गए। हालांकि शुक्रवार को कवायद के बाद शाम पांच बजे पुलिस की एस्कॉट के साथ एक ट्रक में शव को रवाना किया। इससे पहले शव पर रासायनिक लेप करवाया गया।
 

यह भेजा साथ

पुलिस ने आतंकी शकरउल्लाह के शव के साथ उसके खिलाफ दर्ज एफआईआर की प्रतिलिपि, पोस्टमार्टम के लिए भरा गया पंचानामा की प्रतिलिपि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मृत्यु प्रमाण पत्र, शव ले जाने की एनओसी, जेल में रखा उसका सामान व अन्य दस्तावेज भेजे हैं। पुलिस शव को बाघा बॉर्डर पर भारतीय केन्द्रीय और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के सुपुर्द कर लौट आएगी। शव पाकिस्तान भेजने की आगे की कार्रवाई दोनों मंत्रालय के अधिकारी करेंगे।
 

खून से सने कपड़े जब्त, आरोपियों को जेल भेजा

केन्द्रीय कारागार में आतंकी शकरउल्लाह की हत्या के मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों से पूछताछ और सबूत जुटाने के बाद लालकोठी थाना पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से फिर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही से बुधवार को जेल परिसर में हत्या के समय पहने हुए कपड़े बरामद किए। इन कपड़ों पर शकरउल्लाह के खून के छीेंटे लगे हुए थे। आरोपियों ने कस्टडी के दौरान पूछताछ में हत्या का कारण टीवी की आवाज कम करने की बात को लेकर झगड़ा होना ही बताया है। बात बढऩे पर आरोपी की हत्या कर दी। गौरतलब है कि लालकोठी थाना पुलिस ने आरोपी भजन मीणा, अजीत जाट, मनोज प्रताप सिंह राजपूत और कुलवेन्द्र गुर्जर को प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था।

Hindi News / Jaipur / Pak आतंकी शकरउल्लाह का शव पाकिस्तान के लिए रवाना, बाघा बॉर्डर पर सौंपा जाएगा शव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.