यह भेजा साथ पुलिस ने आतंकी शकरउल्लाह के शव के साथ उसके खिलाफ दर्ज एफआईआर की प्रतिलिपि, पोस्टमार्टम के लिए भरा गया पंचानामा की प्रतिलिपि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मृत्यु प्रमाण पत्र, शव ले जाने की एनओसी, जेल में रखा उसका सामान व अन्य दस्तावेज भेजे हैं। पुलिस शव को बाघा बॉर्डर पर भारतीय केन्द्रीय और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के सुपुर्द कर लौट आएगी। शव पाकिस्तान भेजने की आगे की कार्रवाई दोनों मंत्रालय के अधिकारी करेंगे।
खून से सने कपड़े जब्त, आरोपियों को जेल भेजा केन्द्रीय कारागार में आतंकी शकरउल्लाह की हत्या के मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों से पूछताछ और सबूत जुटाने के बाद लालकोठी थाना पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से फिर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही से बुधवार को जेल परिसर में हत्या के समय पहने हुए कपड़े बरामद किए। इन कपड़ों पर शकरउल्लाह के खून के छीेंटे लगे हुए थे। आरोपियों ने कस्टडी के दौरान पूछताछ में हत्या का कारण टीवी की आवाज कम करने की बात को लेकर झगड़ा होना ही बताया है। बात बढऩे पर आरोपी की हत्या कर दी। गौरतलब है कि लालकोठी थाना पुलिस ने आरोपी भजन मीणा, अजीत जाट, मनोज प्रताप सिंह राजपूत और कुलवेन्द्र गुर्जर को प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था।