scriptPakistani Mehwish Love Story: कुवैत से भारत आते ही पाकिस्तानी महिला से निकाह करने वाले रहमान को राजस्थान पुलिस ने धरा, जानिए क्यों | Pakistani Mehwish Love Story: Rehman, who married Pakistani woman Mehwish arrested at jaipur airport | Patrika News
जयपुर

Pakistani Mehwish Love Story: कुवैत से भारत आते ही पाकिस्तानी महिला से निकाह करने वाले रहमान को राजस्थान पुलिस ने धरा, जानिए क्यों

Pakistani Mehwish Story: पाकिस्तानी महिला महवीश से निकाह करने वाले राजस्थान के रहमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। वह देर रात कुवैत से जयपुर पहुंचा था।

जयपुरAug 13, 2024 / 05:36 pm

Suman Saurabh

Pakistani Mehwish Love Story: Rehman, who married Pakistani woman Mehwish arrested at jaipur airport
Rehman-Mehwish Love Story: राजस्थान के चूरू के रतन नगर थाने अंतर्गत गांव पीथीसर निवासी रहमान को राजस्थान पुलिस ने देर रात जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। वह कुवैत से ट्रैवल कर सोमवार देर रात जयपुर पहुंचा था। दरअसल, चूरू का रहमान उस वक्त सुर्खियों में आया जब हाल ही में पाकिस्तान की महविश उससे मिलने के लिए भारत की सीमा पार कर उसके घर पहुंच गई, हालांकि उस वक्त रहमान कुवैत में था। 45 दिन के टूरिस्ट वीजा पर चूरू आई महविश रहमान के यहां पहुंचने का इंतजार कर रही थी। हालांकि, जैसे ही रहमान कुवैत से जयपुर पहुंचा, राजस्थान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

रहमान पर क्या हैं आरोप?

गौरतलब है कि रहमान की शादी साल 2011 में भादरा की फरीदा के साथ हो चुकी है। रहमान के दो बच्चे हैं। शादी के बाद रहमान की अपनी पत्नी से अनबन हो गई। इस बीच फरीदा अपने पीहर भादरा ( हनुमानगढ़) चली गई। हालांकि पाकिस्तानी महवीश के बारे में जब फरीदा को पता चला तो वह सीधे पुलिस थाने पहुंच गई। फरीदा ने रहमान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। साथ ही रहमान से कानूनी तलाक नहीं होने व दूसरी शादी की अनुमति नहीं देने की भी बात कही गई। इस पर मामले की जांच कर रही पुलिस ने रहमान को पहली पत्नी से दहेज प्रताड़ना और तीन तलाक देने के मामले में गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें

Pakistani Mehwish Love Story: पाकिस्तान से राजस्थान आकर कैसा लग रहा? जानिए क्या बोली महवीश

कौन है रहमान की दूसरी पत्नी महवीश?

उल्लेखनीय है कि महवीश नाम की पाकिस्तानी महिला पिछले दिनों राजस्थान के चूरू आई। महवीश के गांव में पहुंचते ही हड़कंप मच गया। दरअसल, चूरू के रहने वाले रहमान का पाकिस्तान की महवीश से फेसबुक पर दोस्ती हुई… दोस्ती प्यार में बदला और कुछ समय बाद दोनों ने निकाह भी कर लिया। लाहौर की महवीश तलाकशुदा है। उसके मां और पिता का इंतकाल( निधन) हो चुका है। महवीश की साल 2006 में पाकिस्तान में ही एक व्यक्ति से शादी हुई।
उसके पहले पति से दो बेटे हैं, जिनकी उम्र 12 साल और 7 साल है। शादी के बाद उसके पहले पति ने उसे छोड़ दिया। महवीश का पति से तलाक 2018 में हुआ था। इसके बाद कुवैत में रह रहा चूरू के रहमान से उसकी सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई। फिर दोनों ने कुछ समय बाद निकाह कर लिया। जब इसकी जानकारी हिन्दुस्तान में रह रहे उसकी पहली पत्नी फरीदा को हुई तो उसने नजदीकी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसपर रहमान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Hindi News / Jaipur / Pakistani Mehwish Love Story: कुवैत से भारत आते ही पाकिस्तानी महिला से निकाह करने वाले रहमान को राजस्थान पुलिस ने धरा, जानिए क्यों

ट्रेंडिंग वीडियो