scriptनवाज शरीफ को अल-अजीजिया स्टील मिल भ्रष्टाचार मामले में सजा सुनाने वाला जज बर्खास्त | Patrika News
जयपुर

नवाज शरीफ को अल-अजीजिया स्टील मिल भ्रष्टाचार मामले में सजा सुनाने वाला जज बर्खास्त

पाकिस्तान की सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अल-अजीजिया स्टील मिल भ्रष्टाचार मामले में सजा सुनाने वाले जज अरशद मलिक को बर्खास्त कर दिया है। हाल में शरीफ की बेटी मरयम ने एक वीडियो जारी किया था.. जिसमें मलिक ने कथित तौर पर ब्लैकमेल के चलते शरीफ को सजा सुनाने की बात स्वीकारी थी। मलिक ने हालांकि इस वीडियो को फर्जी बताया है। इस विवाद के बीच इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने कानून मंत्रालय को मलिक को हटाने का आदेश दिया था। कानून मंत्री फारोघ नसीम ने कहा, ‘कथित वीडियो और प्रेस विज्ञप्ति के आधार पर जज अरशद मलिक को बर्खास्त कर दिया गया है।’ मलिक की बर्खास्तगी से नवाज शरीफ को रिहा करने की मांग फिर उठने लगी है….. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के प्रवक्ता ने मांग की है कि नवाज को सुनाई गई सजा खारिज होनी चाहिए…. और उन्हें तुरंत जेल से रिहा किया जाना चाहिए……

जयपुरJul 13, 2019 / 07:36 pm

Neha Nirala

5 years ago

Hindi News / Videos / Jaipur / नवाज शरीफ को अल-अजीजिया स्टील मिल भ्रष्टाचार मामले में सजा सुनाने वाला जज बर्खास्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.