Paintings exhibition in JKK: जेकेके में सजेगी पेंटिंग्स एग्जीबिशन ‘कलर ऑब्सेशन’
Paintings exhibition in JKK:
सुरेख आर्ट गैलरी में सजेगी पचास से अधिक पेंटिंग्स
Paintings exhibition ‘Color Obsession’ to be decorated in JKK
Paintings exhibition in JKK: चित्रकार संजीव शर्मा की बनाई पेंटिंग्स की एग्जीबिशन 18 से 21 नवम्बर तक जवाहर कला केंद्र की सुरेख आर्ट गैलरी में आयोजित की जाएगी। ‘कलर ऑब्सेशन’ नामक इस एग्जीबिशन के क्यूरेटर राजेश शर्मा ने बताया कि 18 नवम्बर को दोपहर 2 बजे पूर्व मंत्री और बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी और जानी-मानी कालबेलिया नृत्यांगना पद्मश्री गुलाबो एग्जीबिशन का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर संजीव शर्मा की बनाई पचास पेंटिंग्स डिस्प्ले की जाएंगी। संजीव को पोट्रेट के अलावा मिनिएचर आर्ट, लैंड स्कैप और आधुनिक शैली के चित्र बनाने में भी महारथ हासिल हैं। जल रंगों के माध्यम से बनाई इनकी पेंटिंग्स में रंगों और रूपाकारों का खूबसूरत संयोजन खास होता है। चित्र चाहे यथार्थवादी हो, मिनिएचर शैली का हो, लैंडस्कैप हो या मॉडर्न शैली में बनाई कोई आकृति सभी चित्रों में इनकी लीक से हटकर कलावादी सोच और पॉवरफुल स्ट्रोक्स इनके चित्रों को चित्रों की भीड़ से अलग करते हैं। संजीव ऑन द स्पॉट लाइव पेंटिंग बनाने की कला में भी माहिर हैं। संजीव की पेंटिंग एग्जीबिशन का समापन 21 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से सुरेख आर्ट गैलरी में होगा। इस दौरान ग्रैमी अवार्ड विनर पद्मभूषण पं. विश्व मोहन भट्ट प्रस्तुति देंगे।
Hindi News / Jaipur / Paintings exhibition in JKK: जेकेके में सजेगी पेंटिंग्स एग्जीबिशन ‘कलर ऑब्सेशन’