जयपुर

नए अंदाज में होगा पाई समर कैंप, 40 कोर्स की बारीकियां सीखेंगे जयपुराइट्स

इसमें हर उम्र के लोग भाग ले सकते है। जिसमें पार्टिसिपेंट को नए अंदाज में बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा।

जयपुरMay 16, 2023 / 07:48 pm

Anushka Sharma

रजिस्ट्रेशन को लेकर शहर में जबरदस्त उत्साह अंतिम तिथि कल
जयपुर. जयपुराइट्स की गर्मियों की छुट्टियों को यादगार बनाने और सदुपयोग करने के लिए पत्रिका इन एजुकेशन 22 मई से 3 जून तक पाई समर कैम्प का कर रहा है। इसमें हर उम्र के लोग भाग ले सकते है। जिसमें पार्टिसिपेंट को नए अंदाज में बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा। इस बार जयपुराइट्स के लिए दो स्पेशल कैम्प जूनियर और आर्टिस्टिक कैम्प भी आयोजित किए जाएंगे।
यहां हो रहे रजिस्ट्रेशन
1. राजस्थान पत्रिका ई-5 नियर आरटीओ ऑफिस, झालाना इंस्टीट्यूशनल एरिया मालवीय नगर
2. ज्ञान विहार स्कूल मालवीय नगर
3. रयान इंटरनेशनल स्कूल वीटी रोड मानसरोवर
4. धारव हाई स्कूल सेक्टर 6 विद्याधर नगर
5. दीवा एन डेबोनैर स्किल एकेडमी बी-2/19 गांधी पथ चित्रकूट वैशाली नगर
6. मस्ती जॉन थर्ड फ्लोर जीटी सेंट्रल मॉल मालवीय नगर
ये होंगे कोर्स
पाई समर कैम्प में सेल्फ डिफेंस, जुम्बा, डांस, फोटोग्राफी, आर्ट एंड क्राफ्ट, मॉडलिंग, रेडियो जोकिंग, डिजिटल मार्केटिंग, साइबर सिक्योरिटी, बैडमिंटन, टीवी एकंरिंग, हेयर स्टाइल , केक एंड डेजर्ट, पिज्जा एंड पास्ता एक्सपर्ट, पंजाबी फूड, कंटेपररी डांस, सेल्फ मेकअप, नेल आर्ट, स्केटिंग, हिप-हॉप डांस, एक्टिंग, कैलिग्राफी, स्पोकन इंग्लिश, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, स्कैच कोडिंग, राजस्थानी फोक डांस, पर्सनालिटी डवलपमेंट, टर्टल ग्रेफिक्स आदि कोर्स की बारीकियां सिखाई जाएगी।
कैंप में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए Pie.patrika.com वेबसाइट पर क्लिक करें या नीचे दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करें। वेबसाइट खुलने पर जयपुर जिला सिलेक्ट करने पर कई कोर्स दिखाई देंगे। कोर्सेज की एंट्री के बाद भुगतान कर सकते है। कैंप में एक्सपर्ट अपने अनुभव साझा करेंगे। कैम्प से जुडी अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9571777333, 9772205550 पर संपर्क कर सकते है।
बेस्ट स्टूडेंट्स को अवॉर्ड

पाई समर कैम्प का मेघा शो 4 जून को होगा। जिसमें कैम्प के प्रत्येक कोर्स में एक बेस्ट स्टूडेंट को अवॉर्ड दिया जाएगा। सभी बेस्ट स्टूडेंट्स को फन किंगडम का गिफ्ट वाउचर और पत्रिका इन एजुकेशन की ओर से सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
वर्जन

समर कैंप में बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। यह पत्रिका का सराहनीय प्रयास है। इसमें एक्सपर्ट से स्केटिंग सहित अन्य गेम्स से जुडी नई तकनीके सीखने को मिलेगी। यह बच्चों को बहुत ही रोमांचकारी अनुभव देता है।
अनिल कुमार गौड
स्केटिंग कोच, जयपुर स्केटिंग क्लब
स्टूडेंट्स के लिए अच्छे सामाजिक कौशल सीखने और नए दोस्त बनाने के लिए पत्रिका पाई समर कैंप एक अद्भुत तरीका है, जिससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद मिलती है।

हर्षवर्धन सिंह राजावत

डायरेक्टर, गॉडस्पीड शूटिंग रेंज

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / नए अंदाज में होगा पाई समर कैंप, 40 कोर्स की बारीकियां सीखेंगे जयपुराइट्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.