जयपुर

पद्म विभूषण डॉ. माशेलकर अब राजस्थान में, इस यूनिवर्सिटी में देंगे अपना योगदान

डॉ. माशेलकर ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं। वे पॉलिमर विज्ञान और इंजीनियरिंग में अपने कार्यों के लिए प्रसिद्ध हैं।

जयपुरAug 25, 2024 / 10:26 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। प्रसिद्ध वैज्ञानिक और इनोवेटर, पद्म विभूषण डॉ. आर ए माशेलकर को आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने विशिष्ट प्रोफेसर के रूप में नियुक्त किया है। डॉ. माशेलकर ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं। वे पॉलिमर विज्ञान और इंजीनियरिंग में अपने कार्यों के लिए प्रसिद्ध हैं।
उनके नेतृत्व में किए गए अनुसंधान और इनोवेशन ने भारतीय विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण प्रगति की है। विशेष रूप से, उन्होंने गांधीवादी इंजीनियरिंग की अवधारणा पर आधारित समावेशी नवाचार आंदोलन के लिए विशेष पहचान बनाई है।
यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. पीआर सोडानी ने डॉ. माशेलकर की नियुक्ति पर खुशी जताते हुए कहा कि हम अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं कि डॉ. माशेलकर जैसे विशिष्ट शिक्षाविद हमारे विश्वविद्यालय में प्रतिष्ठित प्रोफेसर के तौर पर जुड़े हैं। उनकी विशेषज्ञता और दूरदर्शी नेतृत्व हमारे शैक्षणिक वातावरण को और बेहतर बनाएगा और इसे महत्वपूर्ण रूप से समृद्ध भी करेगा। उनका जुड़ाव स्वास्थ्य प्रबंधन शिक्षा और अनुसंधान को आगे बढ़ाने में एक नया अध्याय जोड़ेगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / पद्म विभूषण डॉ. माशेलकर अब राजस्थान में, इस यूनिवर्सिटी में देंगे अपना योगदान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.