जयपुर

राजस्थान में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना पर नया अपडेट, अब होने से जा रहा ये बड़ा बदलाव

Mukhyamantri Ayushman Arogya Yojana: राजस्थान में संचालित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना को लेकर राज्य सरकार और निजी अस्पतालों के बीच पैकेज दरों को लेकर विवाद चलता आ रहा है।

जयपुरNov 12, 2024 / 08:19 am

Anil Prajapat

Rajasthan News: जयपुर। राजस्थान में संचालित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य (मां) योजना के तहत चिकित्सा पैकेज दरों में वृद्धि की जाएगी। राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी (राशा) ने इस दिशा में प्रस्ताव तैयार करना शुरू कर दिया है। इस योजना के तहत वर्तमान में 1800 से अधिक उपचार पैकेज और इतने ही अस्पताल सूचीबद्ध हैं और इससे 1.33 करोड़ परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। इस प्रस्ताव के तहत निजी अस्पतालों से चर्चा की जा रही है, ताकि वे भी इस योजना से जुड़ सकें।
गत कांग्रेस सरकार ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की थी। मौजूदा भाजपा सरकार ने इसका नाम परिवर्तित किया है। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में शामिल पैकेजों में कैंसर के इलाज के लिए 73 डे केयर पैकेज और शिशुओं तथा बच्चों के इलाज के लिए नए पैकेज जोड़े गए हैं।

निजी अस्पतालों का रुख और नई दरों की उम्मीद

कांग्रेस सरकार की ओर से शुरू की गई इस योजना को लेकर राज्य सरकार और निजी अस्पतालों के बीच पैकेज दरों को लेकर विवाद चलता आ रहा है। बड़े निजी अस्पतालों ने राज्य सरकार की ओर से निर्धारित दरों को लेकर असंतोष व्यक्त किया है, क्योंकि उनका कहना है कि इन दरों पर उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना संभव नहीं है। नई दरों के प्रस्ताव से अगर निजी अस्पताल संतुष्ट होते हैं, तो संभावना है कि वे इस योजना से जुड़ने को तैयार होंगे।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस जिले में बनेगा बड़ा औद्योगिक हब, गुरुग्राम-नीमराणा की तर्ज पर होगा विकसित

पैकेज दरों को बनाया जाएगा तर्क संगत

मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप पैकेज दरों को तर्क संगत बनाया जाएगा। विशेषज्ञ समिति के निष्कर्षों और स्टेक होल्डर्स से चर्चा करने के बाद नई दरें लागू की जाएंगी।
-प्रियंका गोस्वामी, सीईओ, स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी
यह भी पढ़ें

राजस्थान के 17 नए जिलों में से कितने होंगे रद्द? उपचुनाव बाद तस्वीर होगी साफ

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना पर नया अपडेट, अब होने से जा रहा ये बड़ा बदलाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.