जयपुर

पचपदरा रिफाइनरी प्रोजेक्ट बंद, तेल की धार बेअसर

कोरोना वायरस (Corona virus) के कारण राजस्थान की लाइफलाइन से जुडे़ मेगा प्रोजेक्ट पचपदरा रिफाइनरी (Pachpadra Refinery) का कार्य फिलहाल बंद कर दिया गया है। प्रदेश में 31 मार्च तक लगे लॉकडाउन (Lockdown) के आदेश की पालना में रिफाइनरी कार्य कर रहे 3800 लोगों को आने-जाने की मनाही कर दी गई है।

जयपुरMar 24, 2020 / 12:41 am

vinod

पचपदरा रिफाइनरी प्रोजेक्ट बंद, तेल की धार बेअसर

बाड़मेर। कोरोना वायरस (Corona virus) के कारण राजस्थान की लाइफलाइन से जुडे़ मेगा प्रोजेक्ट पचपदरा रिफाइनरी (Pachpadra Refinery) का कार्य फिलहाल बंद कर दिया गया है। प्रदेश में 31 मार्च तक लगे लॉकडाउन (Lockdown) के आदेश की पालना में रिफाइनरी कार्य कर रहे 3800 लोगों को आने-जाने की मनाही कर दी गई है। राहत की खबर है कि क्रूड ऑइल (Crude oil) उत्पादन पर अभी कोई असर नहीं पड़ा है। यहां से रोजाना 1.65 लाख बैरल क्रूड का उत्पादन होने से राज्य के खाते में 13 से 13 करोड़ रुपए का राजस्व जा रहा है, जो आर्थिक मंदी के इस दौर में सरकार को संबल दे रहा है। प्रदेश में राजस्व का बड़ा जरिया बाड़मेर का तेल है। बाड़मेर में इस साल अब तक करीब 3000 करोड़ रुपए क्रूड ऑयल के राज्य के राजस्व में पहुंचे हैं। प्रदेश को प्रति माह करीब 350 करोड़ से ज्यादा मिल रहे हैं।
तेल खोज भी जारी
जिले में तेल की खोज का काम भी अनवरत जारी है । जिले में लगी 19 रिग में से सल्बर्जर कंपनी की रिग ने रविवार को जनता कफ्र्यू के दौरान कार्य बंद रखा, लेकिन अब सभी काम पर हैं। इससे तेल खोज के कार्य पर भी प्रभाव नहीं पड़ा है।
एहतियात बरतने के निर्देश
कंपनियों ने एेसे कार्मिक, जो वर्क फ्रॉम होम कर सकते हैं, उन्हें घर भेज दिया है। जिनका आना जरूरी है, उनका सेनेटाइजेशन, स्क्रीनिंग व अन्य एहतियात बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं।
निर्देश जारी किए हैं
सभी कंपनियों को निर्देशित किया है कि सुरक्षा के तमाम उपायों को अपनाया जाए। किसी तरह की कोताही नहीं बरतें।

-अंशदीप, जिला कलेक्टर

Hindi News / Jaipur / पचपदरा रिफाइनरी प्रोजेक्ट बंद, तेल की धार बेअसर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.