जयपुर

झरने के कुंड में डूबने से युवक की मौत, साथियों के साथ पिकनिक मनाने आया था

पाड़ाझर महादेव कुंड में डूबने से रविवार दोपहर को कोटा के एक युवक की मौत हो गई। सिविल डिफेन्स के गोताखोरों ने एक घंटे के रेस्क्यू के बाद कुंड में डूबे युवक का शव बाहर निकाला।

जयपुरAug 21, 2022 / 07:01 pm

Kamlesh Sharma

पाड़ाझर महादेव कुंड में डूबने से रविवार दोपहर को कोटा के एक युवक की मौत हो गई। सिविल डिफेन्स के गोताखोरों ने एक घंटे के रेस्क्यू के बाद कुंड में डूबे युवक का शव बाहर निकाला।

रावतभाटा। पाड़ाझर महादेव कुंड में डूबने से रविवार दोपहर को कोटा के एक युवक की मौत हो गई। सिविल डिफेन्स के गोताखोरों ने एक घंटे के रेस्क्यू के बाद कुंड में डूबे युवक का शव बाहर निकाला। मृतक के शव का उपजिला अस्पताल मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

थानाधिकारी मदनलाल ने बताया की कोटा निवासी इंद्र कुमार शर्मा रविवार को पाड़ाझर महादेव पर दर्शन करने और पिकनिक मनाने आए थे। दोपहर को पाड़ाझर झरने में नहाते समय युवक इंद्र शर्मा झरने के कुंड की गहराई की और चला गया। कुछ देर तक तो साथी समझे की उसने डुबकी लगाई है और आगे तैर कर निकल आएगा। साथियों ने तलाशा सफलता नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस जाब्ता और सिविल डिफेन्स के गौताखोर मौके पर पहुंचे और एक घंटे की मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला। मृतक के शव का उपजिला अस्पताल मोर्चरी में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें

जातरूओं से भरी वैन को ट्रेलर ने मारी टक्कर, काका-भतीजे समेत तीन की मौत

जलसंसाधन विभाग का कर्मचारी था मृतक
मृतक इंद्र कुमार पुत्र हरिशंकर शर्मा जलसंसाधन विभाग का कर्मचारी था और कोटा बेराज पर मेकेनिकल विभाग में तैनात था। उसकी पत्नी दो माह के गर्भ से है। हादसे की सूचना पर मृतक की मां, भाई और परिजन रावतभाटा पहुंचे। मां और भाई का रो-रोकर बुरा हाल था। इंद्र कुमार के साथ पिकनिक मनाने आए फूलन्ता, नितिका और पुष्पेंद्र अग्रवाल भी हादसे के बाद सहम गए और कुछ बोलने की स्थिति में नही थे।

यह भी पढ़ें

पत्नी को दूसरे के साथ बाइक पर जाते देख बिफरा पति, सरेराह दोनों को पीटा

Hindi News / Jaipur / झरने के कुंड में डूबने से युवक की मौत, साथियों के साथ पिकनिक मनाने आया था

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.