जयपुर

इस मुश्किल समय में हमारे माता-पिता को सबसे ज्यादा हमारी जरूरत : सचिन

महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को कहा कि ऐसे में जब पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी से लड़ रही है, उस समय हमें अपने माता-पिता की खास देखभाल करने की जरूरत है।

जयपुरJun 02, 2020 / 12:06 am

Lalit Prasad Sharma

इस मुश्किल समय में हमारे माता-पिता को सबसे ज्यादा हमारी जरूरत : सचिन,इस मुश्किल समय में हमारे माता-पिता को सबसे ज्यादा हमारी जरूरत : सचिन,इस मुश्किल समय में हमारे माता-पिता को सबसे ज्यादा हमारी जरूरत : सचिन

मुंबई. महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को कहा कि ऐसे में जब पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी से लड़ रही है, उस समय हमें अपने माता-पिता की खास देखभाल करने की जरूरत है। सचिन ने इंस्टाग्राम पर माता-पिता के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह माता-पिता के साथ समय बिता रहे हैं। सचिन ने पोस्ट में कहा, निस्वार्थ प्यार, जब हम बड़े हो रहे थे, तब हमारे माता पिता ने हमारा सपोर्ट किया और हमारी देखभाल की। मेरी जिंदगी में भी, मेरे माता पिता ने मेरा साथ दिया, मुझे रास्ता दिखाया। उसी की वजह से आज मैं इतना बड़ा मुकाम हासिल कर पाया हूं।” उन्होंने कहा, इस मुश्किल समय में हमारे माता पिता को सबसे ज्यादा हमारी जरूरत है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनका अच्छी तरह ध्यान रखें और उनकी देखभाल करें। वो सब कुछ करें जिनकी हमारे माता पिता को जरूरत है।”

Hindi News / Jaipur / इस मुश्किल समय में हमारे माता-पिता को सबसे ज्यादा हमारी जरूरत : सचिन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.