हिमांशी ने इस मौके पर कहा कि प्रतिभा किसी वर्ग विशेष की मोहताज नहीं होती है, इन प्रतिभाओं को सिर्फ मंच मिलने का इंतजार रहता है। इस दिशा में शिल्प सृजन संस्थान बेहतरीन कार्य कर रहा है। वहीं, संगीता बेनिवाल ने कहा कि बाल संरक्षण आयोग के कार्यक्रमों में इन बच्चों की प्रस्तुत दिलवाई जाएगी और इन्हें हमेशा मंच मिले इसके लिए प्रयास किया जाएगा।
संस्था की संस्थापक शिल्पी शाह ने बताया कि समाज में अपनी प्रेरक उपलब्धियों से पहचान बनाने वाली 12 प्रतिभाओ को कदम 3.0 अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस दौरान जवाहर नगर और झालाना कच्ची बस्ती के बच्चों ने विविधता में एकता थीम पर भारत की संस्कृति को नृत्य के जरिए दिखाया।
संस्था की संस्थापक शिल्पी शाह ने बताया कि समाज में अपनी प्रेरक उपलब्धियों से पहचान बनाने वाली 12 प्रतिभाओ को कदम 3.0 अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस दौरान जवाहर नगर और झालाना कच्ची बस्ती के बच्चों ने विविधता में एकता थीम पर भारत की संस्कृति को नृत्य के जरिए दिखाया।