
Secretariat
जयपुर। कोरोना काल में आर्थिक संकट से जूझ रही गहलोत सरकार ने आर्थिक संकट का बोझ कम करने के लिए मंत्री-विधायकों के बाद अब नौकरशाहों के भी वेतन कटौती के आदेश दिए हैं। इस संबंध में रविवार को वित्त विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।
वित्त विभाग ने जिन अधिकारियों की वेतन कटौती के आदेश दिए हैं उनमें भारतीय सेवा के आईएएस, आईपीएस आईएसएफ के अलावा राजस्थान सेवा के राजस्थान प्रशासनिक सेवा, राजस्थान वन सेवा, राजस्थान वाणिज्य कर सेवा के अधिकारियों की वेतन कटौती के आदेश जारी किए गए हैं।
वहीं जहां अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों की 3 दिन की वेतन कटौती के आदेश जारी किए गए हैं तो वहीं राजस्थान सेवा के अधिकारियों की 2 दिन की वेतन कटौती के आदेश जारी किए गए हैं। इन अधिकारियों को मई माह की मिलने वाली तनख्वाह में से वेतन कटौती होगी।
वैक्सीनेशन के मद में खर्च होगी वेतन कटौती
दरअसल प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए सरकार वेतन कटौती कर रही है। वेतन कटौती से प्राप्त राशि को कोविड वैक्सीनेशन पर खर्च किया जाएगा। यह राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराई जाएगी। इसके अलावा प्रदेश 8 लाख कर्मचारियों की वेतन कटौती भी सरकार ने तैयारी कर ली है। बताया जा रहा है कि सरकार जल्द 8 लाख कर्मचारियों की भी वेतन कटौती के आदेश जारी कर सकती है।
Published on:
30 May 2021 10:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
