जयपुर

Weather Alert: मौसम विभाग की डबल चेतावनी 30 मई को नया पश्चिमी विक्षोभ लाएगा तूफान, होगी बारिश

Weather Forecast: राजस्थान में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ का आवागमन जारी है, अरब सागर से चलकर पाकिस्तान होते हुए राजस्थान आ रहे पश्चिमी विक्षोभ तूफानी बारिश करा रहे हैं। हवाएं 90 किमी प्रति घंटे तक पहुंच गई है। सबसे बड़ी बात ये है कि पिछले 4 दिन में 2 पश्चिमी विक्षोभ आ चुके हैं।

जयपुरMay 28, 2023 / 03:10 pm

Akshita Deora

Weather News: राजस्थान में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ का आवागमन जारी है, अरब सागर से चलकर पाकिस्तान होते हुए राजस्थान आ रहे पश्चिमी विक्षोभ तूफानी बारिश करा रहे हैं। हवाएं 90 किमी प्रति घंटे तक पहुंच गई है। सबसे बड़ी बात ये है कि पिछले 4 दिन में 2 पश्चिमी विक्षोभ आ चुके हैं। 30 मई को तीसरा पश्चिमी विक्षोभ तूफानी बारिश लाने को तैयार है। आज दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ आज राज्य के कुछ भागों में सक्रिय हो चुका है। एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 30 मई को सक्रिय होने के प्रबल आसार हैं।

 

इस मौसमी तंत्रों के प्रभाव से आज बीकानेर सम्भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की सम्भावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी तीन दिनों के दौरान तेज अंधड़ 50-70 किमी प्रति घंटा, तेज बारिश, तेज मेघगर्जन होने की प्रबल संभावना है। पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में आज और कल भारी बारिश होने की सम्भावना है। आगामी तीन दिन उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के अधिकांश भागों में तेज अंधड़ 50-70 किमी, बारिश, तेज मेघगर्जन होने की प्रबल संभावना है।

30 मई तक प्रदेश में येलो और ऑरेंज अलर्ट
ऑरेंज अलर्ट:- बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली, चुरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे तेज मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज वर्षा, आकाशीय बिजली और 60-80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से अंधड़ आने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि कमजोर संरचनाएं, कच्चे घरों, दीवारों, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता हैं। ऐसे में मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना ले । इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में आंधी-बारिश के बाद पाकिस्तान बॉर्डर के पास आया खतरनाक Tornado, देखें वीडियो



येलो अलर्ट:- उदयपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, चित्तोडगढ़ जिलों में मेघगर्जन के साथ | मध्यम से तेज वर्षा, आकाशीय बिजली और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से अंधड़ चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया है कि कमजोर संरचनाएं, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, आदि को आंशिक नुकसान हो सकता हैं। ऐसे में मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवें, पेड़ों के नीचे शरण ना लेवें, मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

Hindi News / Jaipur / Weather Alert: मौसम विभाग की डबल चेतावनी 30 मई को नया पश्चिमी विक्षोभ लाएगा तूफान, होगी बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.