प्रदेश के पांच जिलों में अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट
करौली, बूंदी, कोटा, बारां और सवाईमाधोपुर में एक दो स्थानों पर अति भारी बरसात की संभावना
जयपुर, 4 अगस्त
प्रदेश के कोटा जिले में बुधवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक 35 मिमी बरसात दर्ज की गई जबकि पिछले 24 घंटों में कोटा के खातोली में 280 मिमी, बूंदी में 264 मिमी,बूंदी के चंदा के तालाब में 258 मिमी, पाटन में 247 मिमी, लाडपुरा कोटा में 225 मिमी, शाहबाद बारां में 208 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को भी कोटा संभाग को बरसात से राहत नहीं मिलेगी। कोटा, बूंदी और बारां में अगले 24 से 48 घंटे में भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक गत पांच दिनों में शाहबाद में 1030 मिमी बरसात हुई। वहीं राजधानी जयपुर में बुधवार को राहत की धूप खिली, हालांकि बरसात नहीं होने से उमस भी महसूस हुई।
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी मध्य प्रदेश के ऊपर बना अति कम दबाव का क्षेत्र बुधवार को कमजोर होकर कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो गया। यह अभी भी उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। इसी कारण मध्यप्रदेश कुछ जिलों एवं उससे लगते राजस्थान के इलाकों में भी भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार कम दबाव के क्षेत्र के धीरे धीरे कमजोर होने से पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है। हालांकि कोटा संभाग के जिलों में कहीं.कहीं भारी बारिश व एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना आगामी 24 से 48 घंटों के दौरान बनी रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को करौली, बूंदी, कोटा, बारां और सवाईमाधोपुर में एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं झालावाड़, दौसा, भीलवाड़ा, टोंक, भरतपुर, धौलपुर में एक दो स्थानों पर भारी बरसात हो सकती है। इसी प्रकार 6 और 7 अगस्त सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर में भारी बारिश हो सकती है जबकि 8 अगस्त को चित्तौडगढ़़, राजसमंद और उदयपुर जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बरसात हो सकती है।
फिर बढ़ा तापमान
बुधवार को कई शहरों में बरसात थमने के बाद तापमान में भी कुछ बढ़ोतरी हुई। राजधानी जयपुर का दिन का तापमान भी मंगलवार की तुलना में अधिक रहा। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस बीकानेर में रिकॉर्ड किया गया।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 29.7 22.7
जयपुर 31.5 25.6
कोटा 26.4 24.4
डबोक 31.0 23.4
बाड़मेर 37.8 27.3
जैसलमेर 38.4 26.0
जोधपुर 34.9 26.2
बीकानेर 40.0 28.6
चूरू 36.4 25.7
श्रीगंगानगर 39.0 28.1
भीलवाड़ा 29.0 23.6
वनस्थली 30.8 24.8
अलवर 31.2 27.4
सीकर 33.5 23.0
चित्तौडगढ़़ 29.8 23.6
सवाई माधोपुर 29.2 24.6
धौलपुर 29.2 24.3
नागौर 35.3 24.7
टोंक 29.9 25.2
बूंदी 26.7 24.0
Hindi News / Jaipur / प्रदेश के पांच जिलों में अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट