scriptआठ जिलों में भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट | Orange alert of heavy to very heavy rain in eight districts | Patrika News
जयपुर

आठ जिलों में भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट

कोटा और उदयपुर संभाग में मेहरबान हुआ मानसून

जयपुरJul 25, 2021 / 09:47 pm

Rakhi Hajela

आठ जिलों में भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट

आठ जिलों में भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट



जयपुर, 25 जुलाई।
सावन के पहले ही दिन रविवार को कोटा और उदयपुर संभाग में मानसून मेहरबान रहा। रविवार को सुबह आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक सबसे अधिक बरसात 76 मिमी चित्तौडगढ़ में हुई। वहीं डबोक में 29.7 मिमी, झालावाड़ के डग में 54 बारिश, नागौर में 1.5 मिमी, बूंदी में 5.0 मिमी, चित्तौडगढ़़ में 76 मिमी, भीलवाड़ा में 4.0 मिमी, श्रीगंगानगर 0.2 मिमी, कोटा में 1.0 मिमी, डबोक में 29.7 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई। वहीं पिछले 24 घंटों में प्रतापगढ़, झालावाड़, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में कहीं.कहीं भारी से अति भारी बारिश हुई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक अधिकतम बारिश 165 मिमी पीपलखूंट (प्रतापगढ़) में जबकि पश्चिमी राजस्थान के समदड़ी (बाड़मेर) में 36 मिमी दर्ज हुई है।
आगामी दो दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने सोमवार को पूर्वी राजस्थान में सवाई माधोपुर और बारां जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बरसात और झालावाड़, कोटा, बूंदी, करौली, दौसा, अलवर जिलों में भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट दिया है। साथ ही भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, चित्तौडगढ़़, भीलवाड़ा, चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़ और नागौर जिलों में कहीं कहीं पर मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना भी जताई है। इसी तरह मंगलवार को भरतपुर और धौलपुर जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बरसात का यलो अलर्ट दिया है साथ ही झालावाड़, कोटा, बारां, बूंदी, सवाई माधोपुर, अलवर, झुंझुनू, जयपुर जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है।
कई जिलों का पारा 40 डिग्री पार
प्रदेश के कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई। बीकानेर, चूरू,श्रीगंगानगर और नागौर का दिन का तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश में सबसे अधिक दिन का तापमान श्रीगंगानगर का 41.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 36.5 26.4
जयपुर 36.6 27.9
कोटा 33.5 27.0
डबोक 27.4 24.8
बाड़मेर 38.0 29.0
जैसलमेर 39.0 27.8
जोधपुर 36.6 28.8
बीकानेर 41.3 30.8
चूरू 40.7 28.2
श्रीगंगानगर 41.6 30.4
भीलवाड़ा 31.0 26.2
वनस्थली 37.2 27.0
अलवर 37.0
पिलानी 39.3 27.9
सीकर 38.5 25.5
चित्तौडगढ़़ 28.4 25.6
फलौदी 39.0 31.2
सवाई माधोपुर 37.0 27.0
धौलपुर 36.5 28.1
पाली 33.8 29.3
नागौर 40.3 29.1
टोंक 37.4 28.1
बूंदी 35.5 27.5

Hindi News / Jaipur / आठ जिलों में भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो