
जयपुर।
प्रदेश की राजधानी जयपुर में शुक्रवार को दिन भर धूप और उमस के बाद शाम को मौसम बदला और तेज बरसात हुई जिससे मौसम ठंडा हो गया। वहीं प्रदेश के कई अन्य हिस्सों में भी बरसात रिकॉर्ड की गई। कोटा में बूंदाबांदी हुई तो भरतपुर में तेज भरतपुर हुई जिससे निचले हिस्सों में पानी भर गया। बाड़मेर में 4.3 मिमी, अलवर में 7.0 मिमी, सवाई माधोपुर में 4.0 मिमी, धौलपुर में 0.5 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई।
मौसम विभाग ने पहले से ही आगामी 20 सितंबर तक बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। 19 सितंबर को ऑरेंज अलर्ट तो 20 सितंबर को कई जिलों में भारी बरसात का यलो अलर्ट मौसम विभाग ने दिया है। 19सितंबर को सिरोही, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा में अतिभारी बारिश होने की संभावना जताई है।
तापमान की बात करें तो राजधानी में जयपुर में शुक्रवार को जहां दिन का तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रहा। सबसे अधिक तापमान जैसलमेर में 40.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 31.6 23.5
जयपुर 28.5 24.4
कोटा 29.7 24.9
डबोक 33.8 24.4
बाड़मेर 36.7 28.3
जैसलमेर 40.5 28.5
जोधपुर 37.0 27.3
बीकानेर 36.5 26.1
चूरू 32.7 22.7
श्रीगंगानगर 38.3 25.9
भीलवाड़ा 32.2 24.6
वनस्थली 28.4 24.5
अलवर 29.8 25.0
सीकर 30.6 20.5
चित्तौडगढ़़ 33.0 24.9
फलौदी 38.2 30.2
सवाई माधोपुर 27.6 24.3
धौलपुर 28.0 22.8
नागौर 34.2 23.5
टोंक 29.5 24.8
बूंदी 30.6 24.4
Published on:
17 Sept 2021 09:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
