23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर समेत प्रदेशभर में 25 दिसम्बर को मौन जुलूस

Jain Tirth Sammedshikhar: सम्मेदशिखर को पर्यटक स्थल घोषित किए जाने के विरोध में रविवार को सकल जैन समाज एकजुट हुआ। सकल जैन समाज की संस्थाओं, मंदिरों के मुख्य प्रतिनिधियों के साथ समाज के लोगों ने नारायण सिंह सर्किल, भट्टारक जी की नसियां में बैठक की।

less than 1 minute read
Google source verification
जयपुर समेत प्रदेशभर में 25 दिसम्बर को मौन जुलूस

जयपुर समेत प्रदेशभर में 25 दिसम्बर को मौन जुलूस

जयपुर। सम्मेदशिखर को पर्यटक स्थल घोषित किए जाने के विरोध में रविवार को सकल जैन समाज एकजुट हुआ। सकल जैन समाज की संस्थाओं, मंदिरों के मुख्य प्रतिनिधियों के साथ समाज के लोगों ने नारायण सिंह सर्किल, भट्टारक जी की नसियां में बैठक की। इसमें सम्मेदशिखर को पर्यटक स्थल घोषित किए जाने के विरोध अहिंसात्मक आंदोलन करने की रणनीति तय की गई।

सभा में 25 दिसम्बर को जयपुर सहित प्रदेशभर में तहसील, जिला मुख्यालयों पर मौन जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया। जुलूस के बाद जिला कलेक्टर व तहसीलदारों माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और राज्यपाल के साथ प्रदेश के सभी सांसदों को ज्ञापन दिया जाएगा। जयपुर में समाज के लोग राज्यपाल को ज्ञापन सौंप विरोध दर्ज कराएंगे।

सम्मेदशिखर को पर्यटक स्थल घोषित किए जाने के विरोध में जयपुर में अल्बर्ट हॉल से मौन जुलूस रवाना होगा, जो जौहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, किशनपोल बाजार, अजमेरी गेट होते हुए महावीर स्कूल पहुंचेगा। यहां धर्म सभा होगी, जिसमें श्वेतांबर और दिगम्बर समाज के संत उद्बोधन देंगे। इसके बाद समन्यवय समिति के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

इन्होंने किया संबोधित
सम्मेदशिखर को पर्यटक स्थल घोषित किए जाने के विरोध में सकल समाज की ओर से भट्टारक जी की नसियां में हुई सभा में तीर्थ क्षेत्र कमेटी के राजस्थान अध्यक्ष राजकुमार कोठारी, राजस्थान जैन समाज अध्यक्ष सुभाष चंद जैन, अतिक्षय क्षेत्र महावीरजी के अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल, उपमहापौर पुनित कर्णावट, भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एन के सेठी के अलावा श्वेतांबर समाज से राजकुमार बरडिया, प्रमोद दरड़ा, महेन्द्र सिंघवी, मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष एन के जैन ने संबोधित किया। सभा का संचालन मनीष बैद ने किया, वहीं विनोद जैन कोटखावदा ने सभा में आगंतुको का आभार व्यक्त किया।