उन्होंने कहा कि परकोटा में अवैध निर्माणों का ड्रोन सर्वे पूरा हो गया। लेकिन उसके बाद कोरोना महामारी आने के चलते कार्रवाई नहीं हो सकी। अब जल्द ही अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाए जाएंगे। इसके लिए ऑपरेशन पिंक जैसा अभियान फिर से शुरू किया जाएगा।
एक हजार से अधिक अवैध निर्माण
अवैध निर्माण के हालात ड्रोन सर्वे में कैद हैं। ड्रोन सर्वे में एक हजार ऐसे अवैध निर्माण के गंभीर मामले सामने आए हैं जिनसे परकोटे के मूल स्वरूप को खराब किया गया है।
अवैध निर्माण के हालात ड्रोन सर्वे में कैद हैं। ड्रोन सर्वे में एक हजार ऐसे अवैध निर्माण के गंभीर मामले सामने आए हैं जिनसे परकोटे के मूल स्वरूप को खराब किया गया है।
भाजपा ने शिलान्यास पट्टिका लगाई, हमने उनके काम पूरे किए
धारीवाल ने पिछली भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने राजधानी में शिलान्यास पट्टिका लगाईं, उनके अधूरे काम हमने पूरे किए। बस्सी, जाहोता और दांतली आरओबी के अलावा बम्बाला पुलिया का चौड़ा करने से लेकर किशनबाग और हवासड़क एलिवेटेड रोड भाजपा सरकार की ही लाई गई थी। इनको कांग्रेस ने सत्ता में आकर पूरा किया। कार्यक्रम में धारीवाल ने 229 करोड़ की 36 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
धारीवाल ने पिछली भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने राजधानी में शिलान्यास पट्टिका लगाईं, उनके अधूरे काम हमने पूरे किए। बस्सी, जाहोता और दांतली आरओबी के अलावा बम्बाला पुलिया का चौड़ा करने से लेकर किशनबाग और हवासड़क एलिवेटेड रोड भाजपा सरकार की ही लाई गई थी। इनको कांग्रेस ने सत्ता में आकर पूरा किया। कार्यक्रम में धारीवाल ने 229 करोड़ की 36 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
अनुउपयोगी प्रोजेक्ट को बदलवाने में डेढ़ साल लग गए
धारीवाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने स्मार्ट सिटी में अनुउपयोगी प्रोजेक्ट शामिल किए। इनको बदलने में हमें डेढ़ साल लग गए। इसके बाद भी हाल ही में जो रैंक जारी हुई है, उसमें राजस्थान को देश में दूसरा स्थान मिला है।
धारीवाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने स्मार्ट सिटी में अनुउपयोगी प्रोजेक्ट शामिल किए। इनको बदलने में हमें डेढ़ साल लग गए। इसके बाद भी हाल ही में जो रैंक जारी हुई है, उसमें राजस्थान को देश में दूसरा स्थान मिला है।