यह है पूरा मामला ( Jaipur Crime News ) पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ( Police Commissioner ) ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत शुक्रवार को पुलिस की विभिन्न टीमों ने मुखबिर की सूचना के आधार पर चाकसू, मुहाना, शिवदासपुरा, ट्रांसपोर्ट नगर, आदर्श नगर, मानसरोवर, महेश नगर, सोढाला, शिप्रापथ, सांगानेर सदर, ज्योति नगर, खोह-नागोरियान व श्याम नगर इलाके में एक साथ कार्रवाई कर दबिश दी। अभियान के तहत कार्रवाई कर 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से कुल 12 किलोग्राम गांजा, अवैध शराब के 14 हजार 880 पव्वे, 12 कार्टून बोतल देशी/अंग्रेजी शराब व तस्करी में प्रयुक्त दो कार जब्त की गई है।
यह आरोपी हुए गिरफ्तार पुलिस ने अभियान के तहत राजपार्क स्थित कैफे इटेलियनों के संचालक अंकित गोयल निवासी जनता कॉलोनी आदर्श नगर, मनीष कुमार मीणा निवासी आनंदपुरा, मोतीडूंगरी, मोहम्मद अली निवासी चूरू हाल माली मोहल्ला चांदपोल बाजार हाल सुशीलपुरा श्याम नगर, बबीता सांसी निवासी दांतारामगढ़ सीकर हाल जगदंबा कॉलोनी करणी विहार, छोगाराम निवासी रामपुरा चाकसू, तेजराज निवासी निवाई टोंक, दिनेश कुमार गुप्ता निवासी टिगरिया मोड़ वैशाली नगर चाकसू, छोगाराम निवासी मोहल्ला मोडापाडा चाकसू, सोनिया निवासी पालड़ी कानोता हाल बड़ी का बास शिवदासपुरा, कालूराम निवासी मदरामपुरा मुहाना, सुशीला निवासी दादिया सीकर हाल खानिया बंधा ट्रांसपोर्ट नगर और अवैध शराब में अमित सांसी निवासी नंदपुरी महेश नगर, राकेश वैष्णव उर्फ रोहित झालावाड़ हाल मुहाना, कमला सांसी निवासी राधास्वामी नगर मुहाना, विजय कुमार निवासी पंटवटी कॉलोनी खातीपुरा रोड, लक्ष्मी निवासी त्रिवेणी नगर शिप्रापथ, बंटी गुर्जर निवासी रामचन्द्रपुरा शिवदासपुरा, मिथुन निवासी देवली टोंक, सफी मोहम्मद निवासी नागौर, चरण सिंह निवासी शाहीपुरा सांगानेर सदर, घीसासिंह निवासी राजसमंद व संजीव कुमार उर्फ संजय गुप्ता निवासी मीणा पालड़ी खोह नागोरियान को गिरफ्तार किया गया है।