जयपुर

जयपुर वेस्ट में शुरू धरपकड़ अभियान, 24 घंटे में 50 फरार और भगौड़े अपराधी गिरफ्तार

पुलिस कमिश्नरेट ( jaipur commissionerate ) का ऑपरेशन क्लीन स्वीप रंग लाने लगा है। मादक पदार्थों व बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जयपुर वेस्ट पुलिस ने मंगलवार को यह विशेष अभियान शुरू किया। ( Operation Clean Sweep in jaipur )

जयपुरNov 14, 2019 / 01:02 am

abdul bari

जयपुर
पुलिस कमिश्नरेट ( Jaipur commissionerate ) का ऑपरेशन क्लीन स्वीप रंग लाने लगा है। मादक पदार्थों व बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जयपुर वेस्ट पुलिस ने मंगलवार को यह विशेष अभियान शुरू किया।
24 घंटों तक चला ये खास अभियान ( Operation clean sweep in jaipur )

डीसीपी जयपुर वेस्ट कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि जयपुर वेस्ट जिले के सभी पुलिस थानों की पुलिस टीमों ने 24 घंटों तक चले इस अभियान के दौरान स्टेडिंग व गिरफ्तार वारंटियों को पकडऩे के साथ ही अन्य मामलों में वांछित लोगों को गिरफ्तार करने पर फोकस किया।

42 स्टैंडिंग वारंटियों ने किया सरेंडर ( jaipur crime news )

वेस्ट जिले के सभी थाना पुलिस ने इस दौरान 50 फरार, भगौड़े अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, 42 स्टैंडिंग वारंटियों ने न्यायालयों में सरेंडर कर अपनी जामनत करवाई है।

31 साल से फरार आरोपी भी पकड़ा ( Jaipur police arrested )

इस कार्रवाई के दौरान एक ऐसा आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है, जो जेडीए से संबंधित प्रकरण में वर्ष 1989 से फरार चल रहा था। आगे भी पुलिस अपराध व अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप जारी रखेगी। ( प्रतीकात्मक तस्वीर )
यह खबरें भी पढ़ें…

MP बेनिवाल के साथ गाड़ी में बैठे थे केंद्रीय मंत्री, हरीश चौधरी के समर्थकों ने फेंके पत्थर, मची अफरा-तफरी


इंसानियत शर्मसार: दो नवजात मिले लावारिस, एक झाड़ियों में तो दूसरा पालना गृह में

खुशियां बदलीं मातम में: सुहागन बनने के चौथे दिन उजड़ा सुहाग, नव-नवेली दुल्हन का रो-रो कर बुरा हाल

Hindi News / Jaipur / जयपुर वेस्ट में शुरू धरपकड़ अभियान, 24 घंटे में 50 फरार और भगौड़े अपराधी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.