जयपुर स्थित दिल्ली बाईपास पर खोले के हनुमानजी मंदिर में आज 64वां लक्खी अन्नकूट महोत्सव का आयोजन हो रहा है। खोले के हनुमानजी महाराज का अभिषेक कर 26 किलो वजनी चांदी की पोशाक धारण करवाई गई। हनुमानजी का विशेष शृंगार किया गया।
2/6
खोले के हनुमानजी मंदिर परिसर में प्रसादी के लिए 13 खंड बनाए गए है, जहां करीब साढ़े 11 घंटे में लाखों लोग पंगत में बैठकर अन्नकूट प्रसादी ग्रहण करेंगे। पंगत प्रसादी का दोपहर से शुरू हुआ सिलसिला देर रात तक जारी रहेगा।
3/6
अन्नकूट तैयार करने में करीब 4 हजार से अधिक सेवादार जुटे हुए हैं। इस बार 1000 क्विंटल कच्ची सामग्री से अन्नकूट प्रसादी तैयार की जा रही है।
4/6
प्रसादी बनाने लिए 40 भट्टियों पर 41 से ज्यादा हलवाई लगे हुए है। भगवान को भोग लगाने के लिए 10 हजार किलो सामग्री से छप्पन भोग प्रसादी तैयार हुई है। अन्नकूट में मूंग, चौला, बाजरा, चावल, गडमढ़ सब्जी, कढ़ी के साथ ही सूजी का हलवा और भुजिए शामिल है।
5/6
हनुमानजी महाराज के फल-सब्जियों की झांकी आकर्षण का केन्द्र रहेगी। इसको बनाने के लिए सुबह से कलाकार जुटे हुए हैं। इसके अलावा आनंदेश्वर महादेव, सियाराम मंदिर, गणेशजी, द्वादश ज्योतिर्लिंगेश्वर, माता अन्नपूर्णा, गायत्री माता व वैष्णो देवी मंदिर में भी झांकिया सजाई गई है।
6/6
अन्नपूर्णा माता के मंदिर में व्यंजनों की झांकी और शिव परिवार की बर्फ की झांकी खास रहेगी। आसपास के 61 मन्दिरों में भी भोग लगेगा। हड्डीशाह बाबा की मजार पर प्रसादी अर्पित कर चादर चढ़ाई जाएगी।