जयपुर

ऑनलाइन किंडर केयर गुरमत क्विज आज पोस्टर का विमोचन हुआ

कौन बनेगा गुरसिख बच्चा संस्था (केबीजीबी) की ओर से आयोजित “ऑनलाइन किंडर केयर गुरमत क्विज-2023” के पोस्टर का विमोचन किया गया।

जयपुरMar 27, 2023 / 12:19 am

Vijay Choudhary

ऑनलाइन किंडर केयर गुरमत क्विज आज पोस्टर का विमोचन हुआ

जयपुर
कौन बनेगा गुरसिख बच्चा संस्था (केबीजीबी) की ओर से आयोजित “ऑनलाइन किंडर केयर गुरमत क्विज-2023” के पोस्टर का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर सरदार जसबीर सिंह चावला, अध्यक्ष राज खालसा एड के मुख्य आतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में केबीजीबी संस्था के अध्यक्ष सरदार ओंकार सिंह, क्विज कन्वीनर सुरेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष दीप सिंह, खालसा एड के भाई रतन सिंह, हरविंदर सिंह पप्पु, जसबीर सिंह, राजेंद्र सिंह, गुरिंदर सिंह और क्विज डायरेक्टर डा मंजीत कौर शामिल हुए।
संस्था के अध्यक्ष ओंकार सिंह ने बताया कि इससे पहले यह गुरमत क्विज पिछले 18 सालों से गुरुनानक पूरा स्थित गुरु गोबिंद सिंह पार्क में “खालसा सर्जना पर्व- वैसाखी” पर ऑफ लाइन लिखित परीक्षा के रूप में होती थी, जिसमें सीमित बच्चे ही भाग ले पाते थे। अब इस प्रतियोगिता को सोशल मीडिया के सभी चैनल्स – व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर पर सोमवार 27 मार्च प्रात: 10 बजे जारी कर देश-विदेश के सभी बच्चों के लिए खोल दिया है। धर्म, जाति को कोई बंधन नहीं। सिख धर्म, इतिहास, गुरबाणी और गुरु साहिबानों की जीवनी से संबंधित मल्टीचॉइस प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में 6 साल से 25 साल तक के बच्चों को 4 ग्रुपों में बांटा गया है। प्रश्न भी उनकी उम्र के अनुरूप तैयार किए गए हैं।
प्रतियोगिता के संयोजक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सही उत्तर देने वालों में से रैंडम बेसिस पर हर ग्रुप में से चार लक्की विजेता चुने जाएंगे उन्हें “किंडर केयर गुरसिख बच्चा ऑफ इंडिया” के खिताब से नवाजा जाएगा और गिफ्ट हैंपर उनके पते पर कोरियर से भेज दिए जाएंगे। क्विज को सबमिट करने की अंतिम तारीख 8 अप्रेल रखी गई है। विजेताओं की सूची वैसाखी 14 अप्रेल को जारी की जाएगी। जयपुर के विजेताओं को वैसाखी वाले दिन जयपुर में ही सम्मानित किया जाएगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / ऑनलाइन किंडर केयर गुरमत क्विज आज पोस्टर का विमोचन हुआ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.