जयपुर

Onion Price Hike: महंगाई पर ‘प्याज’ की मार, 100 के पार जाने को तैयार, आज राजस्थान में यहां मिलेंगे सिर्फ 25 रुपए किलो

Onion Prices Increase: प्याज के बढ़ते दामों को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ ने सोमवार से जयपुर शहर में 21 स्थानों पर 25 रुपए प्रतिकिलो की रियायती दर पर प्याज वितरण का निर्णय लिया है।

जयपुरOct 30, 2023 / 10:32 am

Akshita Deora

Onion Price Hike: प्याज के बढ़ते दामों को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ ने सोमवार से जयपुर शहर में 21 स्थानों पर 25 रुपए प्रतिकिलो की रियायती दर पर प्याज वितरण का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Election 2023: बसपा से जीतकर कांग्रेस में विलय हुए इन विधायकों की सदस्यता रद्द करने का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट



संघ की जयपुर शाखा प्रबंधक राकेश भूरिया ने बताया कि सोमवार से जौहरी बाजार में हल्दियों का रास्ता, त्रिपोलिया बाजार मेट्रो स्टेशन, चांदपोल बाजार में अजमेरी गेट, सूरजपोल बाजार में रूद्र घंतेश्वरी मंदिर, सिरह ड्योडी बाजार, किशनपोल बाजार में भैंरूजी का मंदिर, मोदीखाना में मनिहारों का रास्ता, मालवीय नगर में गौरव टावर, सेटी कॉलोनी में अर्जुन लाल सेठी मार्केट, जवाहर नगर में भारत पेट्रोलिमय पंप, सांगानेर में मोदी मार्केट, गोवर्धनपुरी गलता जी, हरमाड़ा में 60 फिट रोड, शास्त्री नगर में एल ब्लॉक, राजपार्क में श्री गुरुसिंह साहिब गुरुद्वारा, ज्योति नगर में सहकार मार्ग, मालवीय नगर में अपैक्स सर्किल, जमुनापुरी में भैंरूजी टैंपल, हसनपुरा की दुर्गा विस्तार कॉलोनी में मोबाइल वैन के जरिए प्याज का वितरण होगा। इसके साथ ही 60 रुपए प्रतिकिलो में भारत दाल का वितरण होगा।

Hindi News / Jaipur / Onion Price Hike: महंगाई पर ‘प्याज’ की मार, 100 के पार जाने को तैयार, आज राजस्थान में यहां मिलेंगे सिर्फ 25 रुपए किलो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.