15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘ iPhone 13’ के मुद्दे पर अब सियासत, कांग्रेस और भाजपा के विधायक कर रहे एक दूसरे पर पलटवार

गहलोत सरकार की ओर से बजट के दिन सभी विधायकों को दिए गए आई फोन 13 के मुद्दे पर अब सियासत होने लगी है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Feb 26, 2022

rajasthan assembly

पूर्व सरकार की फ्लैगशिप योजनाएं बंद की - एमएलए प्रताप सिंह

जयपुर। गहलोत सरकार की ओर से बजट के दिन सभी विधायकों को दिए गए आई फोन 13 के मुद्दे पर अब सियासत होने लगी है। कांग्रेस के विधायक तो इसको लेकर भाजपा के विधायकों पर हमले कर रहे हैं और ये सवाल भी उठा रहे हैं कि क्या भाजपा अब पहले दिए गए आईपॉड, लैपटॉप के साथ साथ विधायकों को सस्ते में दे रहे फलैट भी लौटाएंगे। वहीं भाजपा विधायक कह रहे हैं कि यदि पार्टी आदेश देगी तो वे बाकी चीज भी लौटा देंगे।

अधिकांश विधायकों ने लौटाए फोन— भारतीय जनता पार्टी के अधिकांश विधायकों ने अपने अपने फोन नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया को लौटा दिए है। कुछ विधायक आजकल में फोन लौटा देंगे। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी आज अपना फोन लौटा दिया। छबडा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी आज उनका फोन लेकर विधानसभा में आए थे और उसे कटारिया को सौंप दिया था।

पहले फोन लिए फिर लिया वापस लेने का फैसला—
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां कहा था कि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया , उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित सभी विधायकों ने विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से मोबाइल फोन लौटाने का निर्णय लिया था। पूनिया ने कहा कि यही नैतिकता है और एक सकारात्मक संदेश राजस्थान की जनता को देना है कि मोबाइल सब विधायकों के पास हैं, कंप्यूटर इंटरनेट सबका उपयोग करते ही हैं, यही समीचीन लगा कि नैतिक रूप से हमें मोबाइल लौटा देना चाहिए। साथ ही यह निश्चित हुआ है कि भाजपा के सभी विधायक राज्य सरकार पर पड़ने वाले वित्तीय भार को दृष्टिगत रखते हुए कांग्रेस सरकार की ओर से दिए आइफोन वापस करेंगे।इसमें हमारी कोई सियासत नहीं है, सकारात्मक पहल है। वैसेे सूत्रों का कहना हैं कि कई विधायक फोन लौटाने से सहमत नहीं थे और वे फोन वापस देकर परेशान भी रहे।

खाचरियावास ने किया वार— वहीं खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी भाजपा के फोन लौटाने के फैसले पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के विधायक दुखी मन से फोन वापस कर रहे हैं। भाजपा को ऐसा नहीं करना चाहिए जो विधायक फोन रखना चाहते हैं उन्हें रखने देना चाहिए। अगर किसी विधायक ने फोन अपने बच्चे को दे दिया तो क्या वह वापस बच्चे से फोन लेकर लेकर जमा कराएंगे।खाचरियावास ने कहा कि फिर तो भाजपा को सरकार की ओर से बजट में जो 10 करोड़ की सड़कें दी गई है, उन्हें भी नहीं लेना चाहिए और पूर्व में जो आईपैड और लैपटॉप दिए गए हैं उन्हें वापस कर देना चाहिए।