जयपुर

राजधानी में बढ़ रहा है प्लांटेशन ड्राइव का चलन , विशेष अवसरों पर ज्यादातर लोग करवा रहें है पौधरोपण

दफ्तर में भेंट करने के लिए भी पौधे बन रहे है लोगों की पसंद ,फोन की मदद से अपने लगाए हुए पौधों को कर रहे है ट्रेस

जयपुरMay 28, 2023 / 07:48 pm

Shaily Sharma

राजधानी में बढ़ रहा है प्लांटेशन ड्राइव का चलन , विशेष अवसरों पर ज्यादातर लोग करवा रहें है पौधरोपण

पर्यावरण की ओर लोगों की जागरूकता बढ़ रही है। ज्यादतर लोगों की यही कोशिश रहती है की अधिक से अधिक पौधे लगाएं जिस से पर्यावरण स्वच्छ रहें। कोरोना के बाद पेड़ – पौधों का महत्व और अधिक बढ़ गया है। घरों में कॉलोनियों में नियमित तौर पर पौधे लगाने के साथ ही अब शहर के लोग प्लांटेशन ड्राइव को भी बढ़ावा दे रहे है। अपने खास दिनों जैसे जन्मदिवस ,सालगिरह को और यादगार बनाने के लिए वे अपने किसी परिवार जन के नाम पर पौधे लगा रहे हैं। कई लोग सोशल मीडिया पर अपने पेज के माध्यम से लोगों को पौधरोपण करने के लिए प्रोत्साहन दे रहे हैं। जयपुर में पौधरोपण करवाने के लिए कई कम्पनीज भी लोगों की साहयता कर रही है। अपनी व्यस्त दिनचर्या के कारण कई लोग स्वयं से पौधरोपण नहीं कर पाते है ऐसे में वे कम्पनीज की मदद भी ले रहे है।
रोजाना 5 से 10 लोग करवा रहे है प्लांटेशन ड्राइव , प्लांटेशन कम्पनीज की ले रहे है मदद
प्लांटेशन ड्राइव करवा रही एक निजी कंपनी के सीईओ जतिन अरोड़ा बताते है कि जयपुर में रोजाना 5 से 10 लोग पौधे लगवा है। ज्यादतर लोग अपने किस प्रिय व्यक्ति के नाम पर पौधे लगवाते है इसके अलावा दफ्तरों में भी प्राकृतिक पौधों की मांग बढ़ रही है।कर्मचारियों को भी पौधे ही भेंट किए जा रहे है। जहां पहले नकली गुलदस्तों को लोग पसंद करते थे वहीँ अब पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए प्राकृतिक पौधों की तरफ रुझान बढ़ गया है। प्लांटेशन कम्पनीज की मदद से लोगों का काम सरल हो रहा है। जतिन ने बताया कि बहुत सारे लोग कंपनी को अपना बजट बता देते है उस अनुसार सारे पौधें कंपनी की ओर से लाएं जाते है और साथ की पौधरोपण करवाने में भी कंपनी के सदस्य लोगों की मदद करते है। साथ ही मोबाइल फोन की मदद से उन पौधों को मॉनिटर भी किया जाका सकता है जिस से व्यक्ति रोजाना अपने लगाए हुए पौधों को देख सकता है। पौधों की पूरी देखभाल करना कंपनी की ही जिम्मेदारी होती है जिस से लोगों का काम भी काफी आसान हो जाता है।

पिता की पुण्यतिथि पर करवाया पौधा रोपण
प्रतापनगर निवासी शिखा ने बताया कि उनके पिताजी को भी पौधों से काफी लगाव था यह देखते हुए उन्होंने उनकी पुण्यतिथि पर पौधरोपण करवाने का निर्णय लिया। शिखा ने बताया कि पर्यावरण दूषित होने से कई प्रकार की बीमारियां भी बढ़ जाती है इस कारण भी पौधरोपण करना जरुरी है।
सभी के साथ मिलकर की प्लांटेशन ड्राइव
वनोन्मूलन के कारण ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है और पर्यावरण को भी काफी क्षति पहुंच रही है। मेरी यही कोशिश रहती है की पर्यावरण के लिए कुछ लाभदायक करूं । इस जन्मदिवस पर मैंने सभी कर्मचारियों के साथ मिलकर प्लांटेशन ड्राइव की। पौधरोपण में हमने औषधीय पौधे जैसे नीम ,तुलसी ,एलोवेरा का रोपण किया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / राजधानी में बढ़ रहा है प्लांटेशन ड्राइव का चलन , विशेष अवसरों पर ज्यादातर लोग करवा रहें है पौधरोपण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.