जयपुर

तलाकशुदा हो या विधवा….बस पत्नी चाहिए, फिर अफसर ने जारी किए ये आदेश

महंगाई राहत शिविर के दौरान दौसा जिले के सिकराय के बाद अब जयपुर जिले के जमवारामगढ़ के ताला पंचायत में भी ऐसा आवेदन आया है। जिसमें फरियादी ने शादी करवाने की गुहार लगाई है।

जयपुरJun 07, 2023 / 10:13 am

Akshita Deora

महंगाई राहत शिविर के दौरान दौसा जिले के सिकराय के बाद अब जयपुर जिले के जमवारामगढ़ के ताला पंचायत में भी ऐसा आवेदन आया है। जिसमें फरियादी ने शादी करवाने की गुहार लगाई है।

ताला नायब तहसीलदार घनश्याम सिंह देवल ने बताया कि ताला निवासी 40 वर्षीय ओमप्रकाश शर्मा ने शिविर में उपस्थित होकर शिविर प्रभारी के नाम से ज्ञापन देकर विवाह करवाने की मांग रखी। प्रार्थना पत्र में पत्नी की उम्र 35 से 40 वर्ष बताई। उसने यह भी लिखा कि चाहे वह तलाकशुदा या बेवा ही क्यों न हो, वह उससे शादी कर लेगा। जिस पर नायब तहसीलदार ने पटवारी को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें

सीएम गहलोत के ‘कैंप’ में दुल्हन मांगने आ गया शख्स, लैटर में दुल्हन को लेकर की ऐसी-ऐसी डिमांड, अफसर ने लिखा मदद करो इसकी




मैं अभी तक कुंवारा हूं…
फरियादी ने अर्जी में लिखा कि उसका ताला गांव में खुद का मकान है और खातेदारी भूमि है। माता-पिता का देहांत हो चुका है और मैं अभी कुंवारा हूं। वहीं नायब तहसीलदार ने पटवारी को निर्देश दिया कि जल्द गांव में फरियादी के लिए पत्नी तलाशी जाए और शादी करवाई जाए।

Hindi News / Jaipur / तलाकशुदा हो या विधवा….बस पत्नी चाहिए, फिर अफसर ने जारी किए ये आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.