जयपुर

मुख्यमंत्री ने ठान रखा है कि सवेरे उठकर बीजेपी के किसी न किसी नेता को गाली देनी है-माथुर

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद ओम माथुर ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने ठान रखा है कि सुबह उठकर भोजपा के किसी न किसी नेता को गाली देनी है। उनके पास और कुछ काम नहीं है। उन्हें पहले अपना प्रदेश संभावना चाहिए।

जयपुरDec 01, 2021 / 10:01 pm

Umesh Sharma

मुख्यमंत्री ने ठान रखा है कि सवेरे उठकर बीजेपी के किसी न किसी नेता को गाली देनी है-माथुर

जयपुर।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद ओम माथुर ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने ठान रखा है कि सुबह उठकर भोजपा के किसी न किसी नेता को गाली देनी है। उनके पास और कुछ काम नहीं है। उन्हें पहले अपना प्रदेश संभावना चाहिए।
भाजपा की 4 और 5 दिसम्बर को होने वाली प्रदेश कार्यसमिति में शामिल होने पहुंचे माथुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शाह के दौरे से प्रदेश भाजपा को मजबूती मिलेगी। केंद्र का कोई भी नेता संगठन के लिए आता है और कार्यकर्ताओं से संवाद करता है तो निश्चित रूप से ताकत मिलती है। उन्होंने कहा कि रूटीन कार्यसमिति है, लेकिन इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी सबसे बड़ी बात है। कांग्रेस के इस आरोप पर कि प्रदेश को शाह के दौरे से कुछ नहीं मिलने वाला को लेकर माथुर ने कहा कि अमित शाह संगठन की मीटिंग लेने आ रहे हैं न कि सरकारी दौरे पर।

Hindi News / Jaipur / मुख्यमंत्री ने ठान रखा है कि सवेरे उठकर बीजेपी के किसी न किसी नेता को गाली देनी है-माथुर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.