4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UAE : खोदी जमीन तो बाहर आया Oldest Pearling City

पुरातत्त्वविदों को मिले समृद्ध बस्ती के सबूत

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Aryan Sharma

Mar 21, 2023

UAE : खोदी जमीन तो बाहर आया Oldest Pearling City

UAE : खोदी जमीन तो बाहर आया Oldest Pearling City

अबू धाबी. पुरातत्त्वविदों ने संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) के उत्तरी शेखडोम (Northern sheikhdoms) में एक द्वीप पर फारस की खाड़ी (Persian Gulf) का सबसे पुराना मोती शहर (Pearling City) खोजा है। यहां मोतियों का कारोबार किया जाता था। सोमवार को पुरातत्त्वविदों (Archaeologists) ने बताया कि उम्म अल-क्वैन (Umm al-Quwain) में सिनियाह द्वीप (Siniyah Island) पर इस शहर में पाई जाने वाली कलाकृतियां (Artifacts) मिली हैं। माना जा रहा है कि एक समय यह हजारों लोगों का घर रहा होगा। यह शहर पूर्व इस्लामिक दौर (Pre-Islamic history) और छठी सदी में था। ऐतिहासिक ग्रंथों (Historical texts) में मोती वाले कस्बों का उल्लेख है। पुरातत्त्वविदों का कहना है कि फारस की खाड़ी के देशों में पहली बार उन्हें यह भौतिक रूप से मिला है।

संयुक्त अरब अमीरात विश्वविद्यालय (United Arab Emirates University) में पुरातत्त्व के एसोसिएट प्रोफेसर टिमोथी पावर (Timothy Power) का कहना है कि यह विशेष तौर से खाड़ी देशों में मोती शहर का सबसे पुराना उदाहरण है। उन्होंने व्यापार के लिहाज से इसे दुबई (Dubai) जैसे शहरों का आध्यात्मिक पूर्वज (Spiritual ancestor) बताया। जहां यह शहर मिला है वह जगह दुबई से 50 किमी उत्तर पूर्व में है और फारस की खाड़ी से जुड़ी है। साल भर पहले द्वीप पर पुरातत्त्वविदों ने 1,400 साल पुराने ईसाई मठ (Christian monastery) की खोज की थी। मोती शहर इस मठ के सीधे दक्षिण में स्थित है और 12 हेक्टेयर में फैला है।

पुरातत्त्वविदों ने खुदाई के दौरान पाया कि यहां घरों को समुद्र तट की चट्टान और चूने के गारे से बनाया गया था। यहां घर भी अलग-अलग प्रकार के थे। इन घरों में आंगन भी थे। यहां पर इस बात के भी संकेत मिले हैं कि सिर्फ एक खास समय में मोती बनाने के अलावा भी लोग साल भर रहते थे। यूएई के इतिहास में पर्लिंग यानी 'मोती पैदा करना' एक विशेष महत्व रखता है। यहां से बड़ी मात्रा में सीप की खोल भी मिली हैं, जिनसे मोती निकाल कर इन्हें फेंक दिया जाता था। 10 हजार खोल में कहीं एक मोती मिलता है।