
शादी समारोह में ज्यादा समय लगाया तो एक लाख जुर्माना
जयपुर
राज्य में 18 से 44 साल आयु वर्ग के नागरिकों के निशुल्क वैक्सीनेशन के लिए सहयोग करने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील के बाद अब राज्य अकाउंट सर्विस एसोसिएशन और राजस्थान तहसीलदार सेवा परिषद आगे आई हैं। राजस्थान लेखा सेवा एसोसिएशन के अध्यक्ष ह्दयेश कुमार जुनेजा ने बताया कि कोविड वैक्सिनेशन के लिए 2 दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का फैसला लिया है। जबकि राजस्थान तहसीलदार सेवा परिषद के अध्यक्ष विमलेंद्र राणावत ने बताया कि निशुल्क वैक्सीनेशन तीन दिन का वेतन देने का निर्णय लिया है। वहीं आईपीएस एवं आरपीएस एसोशिएशन की ओर से 3 दिन की वेतन कटौती की सहमति दी गई है। आईपीएस एसोशिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष बीएल सोनी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहयोग हेतु मुख्य सचिव को सहमति पत्र सौंपा। आरपीएस एसोशिएशन के अध्यक्ष रघुवीर सैनी ने मुख्यमंत्री कार्यालय में सहमति पत्र भिजवाया। गौरतलब है कि आईएएस एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष एवं मुख्य सचिव निरंजन आर्य तीन दिन और आरएएस एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष शाहीन अली खान दो दिन का वेतन देने की घोषणा पहले ही कर चुकी हैं।
Published on:
06 May 2021 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
