जयपुर

45 हजार के लालच में निपट गया अफसर, पगार सिर्फ 70 हजार लेकिन घर में 48 लाख cash, 50 किलो Silver, आधा किलो Gold, 7 मकान, 7 बैंक खाते

ACB Big Trap: उसकी पगार करीब सत्तर हजार रुपए महीना है लेकिन उसके पास जो सम्पत्ति मिली है वह करोड़ों रूपयों की है।

जयपुरOct 13, 2023 / 08:54 am

JAYANT SHARMA

XEN Ajay

ACB Big Trap : सिर्फ 45000 रूपए के लालच में एक सरकारी अफसर की ऐसी पोल खुली है कि पूछिए ही मत। कैश, सोना, चांदी, मकान, प्रॉपर्टी, बैंक बैलेंस, बैंक खाते, बेटे डॉक्टर इंजीनियर….. और भी न जाने क्या क्या मिल रहा है उसके पास से। दो दिन में उसके पास लगातार सर्च की गई है और अब एसीबी पत्ते खोल रही है। उसकी पगार करीब सत्तर हजार रुपए महीना है लेकिन उसके पास जो सम्पत्ति मिली है वह करोड़ों रूपयों की है।
यह भी पढ़ें

दादा की उम्र के व्यक्ति के साथ 25 साल की नर्स ने कर दी गंदी बात, एक्यूप्रेशर देने के नाम पर जबरन कमरे में ले गई, इस हालात में मिले बुजुर्ग

दरअसल कोटा एसीबी ने बुधवार को डूंगरपूर जिला परिषद में तैनात एक्सईन अजय कुमार भार्गव को ट्रेप किया है। वह करीब पैतालीस हजार रुपए ले रहा था किसी काम को कराने की एवज में । पीडित सीधा एसीबी तक पहुंच गया और एसीबी ने अजय भार्गव को ट्रेप कर लिया। लेकिन जब एसीबी अजय के घर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की तो अफसरों की आंखे फटी रह गई। उसके डूंगरपुर स्थित आवास से ही करीब 48 लाख रुपए कैश मिला है। कुछ पैसा फ्रीज में से, कुछ पूजा के कमरे में से, कुछ अलमारी से निकाला गया है। इसके अलावा घर से करीब पचास किलो चांदी मिली है और साथ ही पांच सौ ग्राम से ज्यादा सोना मिला है। उसका एक बेटा डॉक्टर बन गया है, दूसरा बेटा इंजीनियर है। पत्नी भी सरकारी सेवा में बताई जा रही है। सात से आठ मकानों, हॉस्टल और लैंड के कागजात मिले हैं। इसके अलावा सात बैंक खाते हैं और दो बैंक लॉकर हैं। इनका खुलना अभी बाकि है। इन सबके अलावा करीब दो सौ शराब की बोतलें मिली हैं जिनकी कीमत चार लाख रुपए से भी ज्यादा बताई जा रही है।
अजय भार्गव ने सरपंच से मरेगा राशी को स्वीकृत करने की एवज में करीब दो प्रतिशत मांगा था। वह अस्सी रूपए चाह रहा था। जिसमें से बीस हजार रुपए तो सरपंच के बेटे ने दे दिए थे और बाकि रूपए देने से पहले वह एसीबी के पास चला गया और एसीबी ने अजय भार्गव को ही निपटा दिया।

Hindi News / Jaipur / 45 हजार के लालच में निपट गया अफसर, पगार सिर्फ 70 हजार लेकिन घर में 48 लाख cash, 50 किलो Silver, आधा किलो Gold, 7 मकान, 7 बैंक खाते

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.