RAKMA ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में लिया फैसला, कर्मचारी कल्याण कोष का होगा गठन, सदस्य की मृत्यु होने पर मिलेगी आर्थिक सहायता
कार्यक्रम में अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और रकमा संगठन की लोकतांत्रिक प्रणाली की सराहना की। साथ ही संगठन को ब्लॉक लेवल तक मजबूत करने की बात कही। महासमिति सभा अध्यक्ष हबीब और गुलाम मंसूरी ने मंच संलाचन किया और अन्य व्यवस्थाएं संभालीं।
RAKMA ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में लिया फैसला, कर्मचारी कल्याण कोष का होगा गठन, सदस्य की मृत्यु होने पर मिलेगी आर्थिक सहायता
जयपुर. राज. अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी एसोसिएशन ( RAKMA ) की प्रदेश कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सी-स्कीम इलाके में आयोजित हुआ। जिसमें प्रदेशाध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व में प्रदेश कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों ने शिरकत की। इस दौरान संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी के नव पदाधिकारियों को सेवानिवृत्त आईएएस जाकिर हुसैन ने शपथ दिलवाई। इसी दौरान संगठन के सदस्यों के हित में कल्याण कोष के गठन का बड़ा फैसला भी लिया गया। जिसकी सभी ने सराहना की।
‘मिलेगी एकमुश्त आर्थिक सहायता’ प्रदेशाध्यक्ष जाहिद अली ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से कर्मचारी हित में बड़ा फैसला लिया गया है। जल्द ही रकमा प्रदेश स्तर पर कर्मचारी कल्याण कोष का गठन करेगा। इसके तहत रकमा के सदस्यों में से किसी भी सेवारत अधिकारी या कर्मचारी की मृत्यु होने पर संगठन की ओर से एकमुश्त आर्थिक सहायता दी जाएगाी।
‘अल्पसंख्यक विभाग की योजनाओं पर डाली रोशनी’ वहीं अल्पसंख्यक मामलात विभाग के निदेशक जमील कुरैशी ने अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय और छात्रावास, अल्पसंख्यक छात्रवृति, शिक्षण संस्थाओं को दिया जाने वाला अल्पसंख्यक दर्जा, मदरसा बोर्ड और वक्फ बोर्ड कि विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया और पात्र व्यक्तिओं तक विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचवाने की अपील की। इस दौरान रकमा के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर अशफाक खान ने संबोधित किया।
ये अधिकारी भी रहे मौजूद कार्यक्रम में अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और रकमा संगठन की लोकतांत्रिक प्रणाली की सराहना की। साथ ही संगठन को ब्लॉक लेवल तक मजबूत करने की बात कही। महासमिति सभा अध्यक्ष हबीब और गुलाम मंसूरी ने मंच संलाचन किया और अन्य व्यवस्थाएं संभालीं। इस दौरान आईएएस यू.डी. खान, आरएएस मोहम्मद सलीम, शीराज अली जैदी, जावेद अली समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Hindi News / Jaipur / RAKMA ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में लिया फैसला, कर्मचारी कल्याण कोष का होगा गठन, सदस्य की मृत्यु होने पर मिलेगी आर्थिक सहायता